Home एजुकेशन उम्मीद न थी कि इतना अच्छा फोन मिलेगा : बोले लाभार्थी छात्र ,
उम्मीद न थी कि इतना अच्छा फोन मिलेगा : बोले लाभार्थी छात्र ,
Dec 27, 2021
डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
इकाना स्टेडियम में प्रदेश के 75 जनपदों से आए 60 हजार छात्रों को स्मार्टफोन और टैबलेट बांटे गए। इनमें राजधानी के 130 संस्थानों से आए 42 हजार छात्र शामिल थे। स्मार्टफोन-टैब पाकर छात्रों के चेहरे खिल गए। अन्य छात्रों को अधिकारियों के हाथों टैब-स्मार्ट फोन मिले।अलग-अलग संस्थानों से आए छात्र सुबह ही स्टेडियम पहुंच गए थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सम्बोधन के बाद दिन में 2:30 बजे से वितरण शुरू हुआ। छात्रों को स्मार्टफोन मिले तो उनकी खुशी का ठिकाना न था। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश , पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर, सीडीओ अश्विनी पाण्डेय, एडीएम अमरपाल सिंह और बिपिन मिश्रा वितरण के लिए दिशा निर्देश दे रहे थे। छात्रों को सैमसंग का स्मार्टफोन और टैब दिया गया है। यूजी छात्रों को मोबाइल फोन और पीजी के छात्रों को टैब दिए गए। छात्रों को जिला प्रशासन की ओर से लंच पैकेट भी बांटे गए।
कलाकारों ने नृत्य से मंत्रमुग्ध किया :
मुख्यमंत्री के जाने के बाद मंच के निकट सांस्कृतिक आयोजन भी हुए। कलाकारों ने ढोल की धुन पर परम्परिक नृत्य प्रस्तुत किया। इसके पूर्व इन्हीं कलाकारों ने स्टेडियम के बाहर भी प्रस्तुतियां दीं।
जानिए क्या बोले लाभार्थी स्टूडेंट्स :
– मोबाइल की जरूरत थी। उम्मीद नहीं थी सरकार की ओर से इतना अच्छा फोन मिलेग- विदुषी पाण्डेय , लखनऊ विश्वविद्यालय ,
– भविष्य में यदि कोरोना कर्फ्यू जैसी स्थिति बनी तो ऑनलाइन पढ़ाई में टैब-स्मार्ट फोन बहुत काम आएंग- यशी , लखनऊ विश्वविद्यालय
– अच्छा लगा। छात्रों को काफी मदद मिलेगी। इसकी आवश्यकता थी। सरकार को धन्यवाद – योगेश सिंह , लखनऊ , बीए छात्र
– जरूरत बहुत थी। वितरण में थोड़ी अव्यवस्था रही जिससे बचा जा सकता था। छात्रों को इस दौरान परेशानी हुई – यशवंत मिश्र, लखनऊ
– सरकार ने अच्छा कार्य किया है। छात्रों को पढ़ाई में इससे मदद मिलेगी। फोन भी अच्छा है- अभय मौर्य, लखनऊ विश्वविद्यालय
– यह प्रयास अच्छा है। गरीब जरूरतमंद छात्रों को इससे पढ़ाई में बड़ा सहारा मिलेगा।- विदिका, लखनऊ विश्वविद्यालय