शव को सील करने के नाम पर होती है रुपयों की अवैध वसूली

संवाददाता मनोज वैश्य
रीडर टाइम्स न्यूज़
जिला अस्पताल से लेकर पी एम हाउस शव को सील करने के नाम पर होती है। हजारों रुपयों की अवैध वसूली जिला अस्पताल में लाश को सील करने को लेकर पाँच सौ रुपये की मांग की गई न देने पर लाश को बिना सील के ही जिला अस्पताल से ले जाने को कहा वही शव पोस्टमार्टम ग्रह में प्रति शव 700 सौ रुपये मांगें जा रहे थे न देने पर शव नहीं दे रहे है । अकबरपुर लहरपुर में हुई घटना में पोस्टमार्टम  हाउस में वहां के कर्मचारियों के द्वारा 700 रुपये प्रति शव के हिसाब से पैसा लिया गया है जो कि मानवता के नाम पर कलंक जैसा है।