पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के : खिलाफ लगे मुर्दाबाद के नारे ,

संवाददाता मनोज वैश्य
रीडर टाइम्स न्यूज
सीतापुर जिले की मिश्रिख सुरक्षित सीट से सपा व सुभासपा पार्टी गठबंधन हुआ है कुछ दिन पूर्व पार्टी अध्यक्ष ने हरदोई के संडीला व सीतापुर जिले की मिश्रित सुरक्षित सीट गठबंधन में अपने खाते में होने का ऐलान किया था पर अब मिश्रिख की सीट समाजवादी पार्टी के खाते में दे दी है जिससे पूर्व कैबिनेट मंत्री रामपाल राजवंशी के पुत्र मनोज राजवंशी को सपा से टिकट दे दिया गया है सुभासपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पार्टी अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने एलान करते हुए मिश्रिख की सीट अपने खाते में बताई थी उसके बावजूद समाजवादी पार्टी के खाते में दे दिया यह सीट सिर्फ पैसा लेकर समाजवादी पार्टी के खाते में देने का आरोप लगाया कार्यकर्ताओं के द्वारा कि मिश्रिख सुरक्षित सीट से धर्मेंद्र धनगर को टिकट देने का वादा किया था।

पर पैसा लेकर यह सीट सपा के खाते में मनोज राजवंशी को टिकट दे दिया कार्यकर्ताओं के द्वारा ओमप्रकाश राजभर मुर्दाबाद के नारे जमकर लगाए गए और उन्होंने बताया कि हम लोग इस गठबंधन का विरोध खुलकर करेंगे द पार्टी के अध्यक्ष के द्वारा ऐलान किया जा चुका था फिर ऐसा क्या हुआ जो सीट सपा के खाते में दी गई यहां से अपनी बात पर कायम पार्टी अध्यक्ष को रहना चाहिए अगर ऐसा नहीं होता है तो हम लोग विरोध खुलकर करेंगे।