सोने की कीमतों में आ सकती है भरी गिरावट, 10 साल के निचले स्तर पर पहुंची डिमांड

32533-gold-pixabay

 

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) ने अपनी नई रिपोर्ट में यह पुष्टि की है | साल 2018 की पहली तिमाही यानी जनवरी से मार्च के दौरान वैश्विक स्तर पर सोने की मांग में 12 फीसद तक की गिरावट देखने को मिली है। इस गिरावट के साथ सोने की मांग 115.6 टन रही है। सोने की कीमतों में जल्द ही बड़ी गिरावट आने वाली है |

सोने की डिमांड घटकर सिर्फ 973.5 टन रह गई है. यह 10 साल में अब तक की सबसे कम डिमांड है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) की रिपोर्ट के मुताबिक, पहली तिमाही के दौरान भारत में सोने की ज्वैलरी की डिमांड में 12 फसीदी की भारी गिरावट आई है. यह 10 साल में किसी तिमाही में तीसरी सबसे कमजोर डिमांड दर्ज की गई है|

‘गोल्ड डिमांड ट्रेंड्स’ रिपोर्ट में यह बात कही. मूल्य के आधार पर, स्वर्ण मांग 8 प्रतिशत गिरकर 31,800 करोड़ रुपये रह गयी, जबकि 2017 की इसी तिमाही में यह 34,440 करोड़ रुपये थी| डब्ल्यूजीसी इंडिया के प्रबंध निदेशक पी आर सोमसुंदरम ने कहा, “मांग में गिरावट की कई वजह हो सकती है| इसमें घरेलू स्तर पर सोने की कीमतों में तेजी, शादी-ब्याह जैसे शुभ दिनों की संख्या में गिरावट और केंद्रीय बजट में आयात शुल्क में कटौती की उम्मीद शामिल है|’’

WGC की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में ज्वैलरी की डिमांड घटने से वैश्विक स्तर पर ज्वैलरी के लिए सोने की डिमांड में 1 फीसदी की कमी देखने को मिली है| वैश्विक स्तर पर इस दौरान ज्वैलरी के लिए 487.7 टन सोने की खपत हुई, जबकि 2017 में इस दौरान सोने की खपत 491.6 टन रही थी|

उन्होंने कहा कि जीएसटी ने भी मांग को प्रभावित किया है| इसके अलावा पीएनबी बैंक घोटाले से भी मांग में नरमी आई है. वहीं, 2018 की पहली तिमाही में आभूषण मांग 12 प्रतिशत गिरकर 87.7 टन रह गयी, जो कि 2017 की इसी तिमाही में यह 99.2 टन थी | मूल्य के आधार पर आभूषण मांग 7 प्रतिशत गिरकर 2017 की पहली तिमाही में 26,050 करोड़ रुपये से 2018 की पहली तिमाही में 24,130 करोड़ रुपये रह गयी|

WGC की रिपोर्ट देखकर एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह रिपोर्ट सोने के भाव के लिए निगेटिव है |केडिया कमोडिटी के निदेशक अजय केडिया के मुताबिक, आने वाले दिनों में सोने के भाव पर दबाव देखने को मिल सकता है | उनके मुताबिक वैश्विक बाजार में सोने का भाव 1260-1380 डॉलर प्रति औंस के बीच रह सकता है, फिलहाल वैश्विक बाजार में सोने का भाव 1305 डॉलर के करीब है| विदेशी बाजार में भाव घटने की वजह से घरेलू मार्केट में भी सोने की कीमतें घट सकती है| हालांकि, घरेलू स्तर भाव रुपए की चाल पर निर्भर करेगा |