लखनऊ : इंस्पेक्टर पारा थाना का ‘यूनानी फार्मासिस्ट’ से अभद्र व्यवहार

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
दिनांक 27/01/2022 से यूनानी फार्मासिस्टों का आमरण-अनशन /भूख हड़ताल चल रहा है जिसको लेकर डीएम लखनऊ, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश, प्रधानमंत्री कार्यालय, राष्ट्रपति भवन, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग आदि को ‘यूनानी फार्मासिस्टों’ द्वारा पत्र के माध्यम से पहले ही सूचित कर दिया गया था। इसी क्रम में आमरण अनशन पर लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र में बैठे फार्मासिस्टों ने आज दोपहर पारा थाने में सूचना देने व परमिशन के लिए अपने नजदीकी सहयोगी को भेजा जहां इंस्पेक्टर दद्धिबल तिवारी ने अभद्र तरीके से बात करते हुए सूचना पत्र को दर्ज करने से पल्ला झाड़ा और ठेठ तरीके से मना कर दिया। जबकि नियमानुसार संबंधित थाने द्वारा ही परमिशन दी जाती है।

धरने पर बैठे अभ्यर्थी द्वारा फोन से बात करने पर भी इंस्पेक्टर दद्धिबल तिवारी का रवैया नहीं बदला व मामले को टरका दिया गया जिससे फार्मासिस्ट अभ्यर्थियों में आक्रोश है। फार्मासिस्टों ने बताया की यह सरकार दलित विरोधी है तथा इस सरकार में मुख्य पदों पर बैठे कर्मचारी भी दलितों के साथ अभद्र व्यवहार , भेदभाव और उनका शोषण करते हैं उनके हकों को छीनने की कोशिश करते हैं। और यह भी बताया कि मुख्य रूप से बैठे तीन फार्मेसिस्ट अभ्यर्थियों में से एक अभ्यर्थी राहुल कुमार गौतम का स्वास्थ्य खराब है और एक हफ्ता बीत जाने के बाद भी शासन , प्रशासन , न्यायालय प्रशासन अभी तक हरकत में नहीं आया है। और चेताया है की बृहस्पतिवार से यह लोग पानी पीना भी बंद कर देंगे।