विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की समिति बैठक हुई संपन्न

संवाददाता रमेश कुमार शर्मा
रीडर टाइम्स न्यूज़
बलरामपुर / विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को निष्पक्ष, पारदर्शी, स्वतंत्र रूप से संपन्न कराए हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में मीडिया प्रमाणन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के तहत राजनैतिक दलों द्वारा निर्वाचन के दौरान टीवी चैनल , केबल नेटवर्क , एफएम चैनल , सोशल मीडिया वेबसाइट आदि पर प्रसारित किए जाने वाले राजनीतिक विज्ञापनों / प्रचार सामग्री की निगरानी एवं प्रमाणन मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति द्वारा किया जाएगा। जिलाधिकारी द्वारा समिति के सभी सदस्यों को समिति के कार्यों एवं कर्तव्यो तथा आवश्यक दिशा- निर्देशों की भली-भांति जानकारी व अध्ययन कर लिए जाने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति पेड न्यूज़ के मामले इत्यादि पर भी निगरानी रखेगी। मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति द्वारा पेड न्यूज़ पाए जाने पर संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा अभ्यर्थी को नोटिस दिया जाएगा। नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के पश्चात कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी को निर्धारित फॉर्मेट पर पेड़ न्यूज आदि पर की गई कार्रवाई की निर्धारित फॉर्मेट पर सूचना भेजे जाने का निर्देश दिया। बैठक में अपर जिलाधिकारी/ उप जिला निर्वाचन रामअभिलाष, उप जिलाधिकारी न्यायिक तुलसीपुर ज्योति , जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, सदस्य एमसीएमसी अजय श्रीवास्तव , प्रभारी जिला सूचना अधिकारी आशुतोष कुमार , प्रसारण अभियंता दूरदर्शन अश्वनी कुमार , सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी मोहिद अहमद , मुन्नालाल वरिष्ठ सहायक निर्वाचन उपस्थित रहे।