नोडल अधिकारी ने इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर पर किया निरीक्षण

संवाददाता रमेश कुमार शर्मा
रीडर टाइम्स न्यूज़
– नोडल अधिकारी / निदेशक राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद ने किया कोविड -19 टीकाकरण , धान खरीद , गौवंश संरक्षण कार्यों की  समीक्षा , दिए आवश्यक दिशा – निर्देश।
बलरामपुर / जनपद के नोडल अधिकारी / निदेशक कृषि उत्पादन मंडी परिषद उत्तर प्रदेश शासन अंजनी कुमार सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में गौवंश संरक्षण , भरण पोषण की व्यवस्था , कोविड टीकाकरण प्रबंधन एवं धान खरीद की समीक्षा की गई। नोडल अधिकारी द्वारा सभी खंड विकास अधिकारी एवं मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को गौसंरक्षण केंद्रो पर गौवंश हेतु समुचित हरे चारे की व्यवस्था , ठंड से बचाव की व्यवस्था आदि सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया। लक्ष्य के सापेक्ष ईमानदारी एवं पारदर्शिता के साथ शतप्रतिशत धान खरीद सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को शत – प्रतिशत कोविड टीकाकरण का दूसरा डोज एवं बूस्टर डोज सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया।

इसके पश्चात नोडल अधिकारी द्वारा इंटीग्रेटेड कोविड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया गया एवं कोविड -19 पॉजिटिव मरीजों की दी जा रही चिकित्सीय सुविधाओं की जानकारी ली गई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल , जिला विकास अधिकारी गिरीश चंद पाठक , परियोजना अधिकारी अनिल कुमार , मुख्य चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे। नोडल अधिकारी द्वारा सहभागिता योजना के तहत ग्राम बिशुनापुर मे लाभान्वित परिवार से मुलाकात कर बातचीत की गई। सहभागिता योजना के तहत परिवार को सिरसिया गौशाला से गौवंश सौंपा गया है।

तत्पश्चात नोडल अधिकारी धान क्रय केंद्र मंडी परिषद का निरीक्षण किया गया एवं बिक्री हेतु क्रय केंद्र पर आए शेखपुर कोयलरा, कलवारी निवासी किसान से वार्ता कर धान खरीद का फीडबैक लिया गया। इस दौरान डिप्टी आरएमओ , राजेश कुमार पांडे केंद्र प्रभारी उपस्थित रहे।
तत्पश्चात नोडल अधिकारी द्वारा संयुक्त चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट , पीकू वार्ड , टीकाकरण कक्ष का निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस अवसर पर समस्त संबंधित अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे।