‘सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय’ में ‘बसंत पंचमी हर्षोल्लास’ के साथ मनाया गया

संवाददाता रमेश कुमार शर्मा
रीडर टाइम्स न्यूज़
बलरामपुर के विजयनगर पचपेड़वा में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर सरस्वती पूजन किया गया जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जय प्रकाश विश्वकर्मा विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवराम विश्वकर्मा ने उपस्थित छात्र छात्राओं को कॉपी और पेंसिल की वितरित किया गया। प्रधानाचार्य शिव बरन विश्वकर्मा ने बच्चों को संबोधित हुए कहा कि ब्रह्माण्ड की संरचना का कार्य शुरू करते समय ब्रह्मा जी ने मनुष्य को बनाया, लेकिन उनके मन में दुविधा थी उन्हें चारो तरफ सन्नाटा सा महसूस हुआ, तब उन्होंने अपने कमंडल से जल छिडक कर एक देवी को जन्म दिया, जो उनकी मानस पुत्री कह लायी, जिन्हें हम सरस्वती देवी के रूप में जानते हैं, इस देवी का जन्म होने पर इनके हाथ में वीणा, दूसरी में पुस्तक और अन्य में माला थी।

उनके जन्म के बाद उनसे वीणा वादन को कहा गया, तब देवी सरस्वती ने जैसे ही स्वर को बिखेरा वैसे ही धरती में कम्पन्न हुआ और मनुष्य को वाणी मिली और धरती का सन्नाटा खत्म हो गया . धरती पर पनपे हर जिव जंतु , वनस्पति एवम जल धार में एक आवाज शुरू हो गई और सब में चेतना का संचार होने लगा . इसलिए इस दिवस को सरस्वती जयंती के रूप में मनाया जाता हैं। इस मौके पर पाटेश्वरी प्रसाद विश्वकर्मा, जय प्रकाश विश्वकर्मा, पूजा, लक्ष्मी, ओम प्रकाश, रवि, राहुल आदि लोग उपस्थित रहे।