फजुल्लागंज में खुलेआम होता है नशे का धंधा

रीडर टाइम्स न्यूज़
1- पुलिस देखकर भी कर देती है अनदेखा
2- नशेड़ीयो के हौसले दिन पर दिन हो रहे बुलंद
लखनऊ: राजधानी के फैजुल्लागंज इलाके में इन दिनों नशे का कारोबार बहुत तेजी से फल-फूल रहा है । पुलिस की नाक के नीचे नशेड़ी दिन की रोशनी में बादलों की सवारी करते हैं और पुलिस जान कर भी अंजान बनी रहती हैं। फैजुल्लागंज के जेनब नगर मस्जिद के आसपास खुलेआम नशेड़ियों का जमावड़ा देखा जा सकता है। आसपास की छोटी- मोटी दुकानों से ही नशे की सारी खुराक का इंतजाम भी हो जाता है।
नशीला पदार्थ इन दुकानों में धड़ल्ले से बिक रहा है और जिम्मेदार आंख मूंद कर आराम फरमा रहे हैं। आसपास रहने वालों ने जब इस व्यापार के खिलाफ आवाज उठाई तो दबंगों ने जोर आजमाइश से उनकी आवाज को दबा दिया। सूत्रों की मानें तो इस बिक्री का मोटा हिस्सा “वर्दी वालों” को भी पहुंचता है। और शाम के घुघलके में चुपचाप वर्दी वाले आकर अपना हिस्सा ले कर चक्कर हो जाते हैं। बीते वक्त के साथ नशेड़ियों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि अब तो हर रह गुजर पर फब्तियां कसना गाली गलौज करना इनके मनोरंजन का हिस्सा बन चुका है। मोहल्ले वासी इन नशेड़ियों से त्रस्त होकर जब पुलिस के पास पहुंचते हैं तो पुलिस रटा रटाया जवाब देती है कि “आप जाइए हम देख लेंगे” अब देखते तोसरकार रोज ही है लेकिन कुछ करते नहीं। अगर वक्त रहते नशेड़ियों ऊपर लगाम नहीं लगाई गई तो वह दिन दूर नहीं जब यह इलाका नशे के केंद्र के रूप में अपना नाम रोशन करेगा।