भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता को मिली जान से मारने की धमकी

अमित पांडेय
रीडर टाइम्स न्यूज़
1-अमित यादव नाम के शख्स ने सुबह फोन पर गोली मारने की दी धमकी
लखनऊ : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी को आज सुबह उनके मोबाइल फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई। लगातार अपशब्दों के प्रयोग के साथ जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स ने खुद को मैनपुरी का बताते हुए जल्द ही गोली मार देने की बात कही है। उत्तर प्रदेश का सियासी पारा इस वक्त उफान पर है । नेताओं के बीच तीखी जुबानी जंग और आरोप-प्रत्यारोप के बीच आज चौंकाने वाली खबर सामने आई जिसमें भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी को आज सुबह 6:45 पर 80 7751 7697 नंबर के फोन से जान से मारने की धमकी दी गई। प्रदेश प्रवक्ता ने ‘रीडर टाइम्स’ को बताया कि आज सुबह अमित यादव नाम के व्यक्ति ने जो अपने को मैनपुरी का बता रहा था गोली मारने की धमकी दी उसने कहा हमारे नेता अखिलेश यादव के खिलाफ जो तुम लगातार जहर उगल रहे हो इसके लिए तुम पर जल्द ही हमला होगा और तुम्हें एक गोली मार देंगे। इस धमकी के साथ वह लगातार अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहा था। उसने प्रदेश प्रवक्ता को तीन बार फोन किया और हर बार अपशब्दों का प्रयोग और जान से मारने की धमकी दोहराता रहा। प्रदेश प्रवक्ता ने तत्काल पुलिस को सूचना दे दी है पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।

गौरतलब है कि प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कल एक चैनल की डिबेट में करहल में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के मुकाबले में उतरे भाजपा प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल के काफिले पर हुए हमले की कड़ी निंदा की थी और वह लगातार सपा की सोच और कार्यशैली पर तीखा प्रहार करते रहते हैं। इस धमकी भरे फोन को इस सब से जोड़कर भी देखा जा रहा है। प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि चूंकि भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ चुनाव जीत रही है। तो सपाई इस बात को हजम नहीं कर पाए हैं और हमले और जान से मार देने की धमकी देने पर उतर आए हैं। एसपी सिंह बघेल और गीता शाक्य के पर हुआ हमला इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है। लेकिन भाजपा का कार्यकर्ता इन हमलों से डरने वाला नहीं है। लोकतंत्र के उत्सव में गिरता राजनीतिक स्तर निश्चय ही चिंता का विषय है।