प्रभारी मजिस्ट्रेट पिंकू गौतम के नेतृत्व में चेकिंग अभियान

संवाददाता अमित शुक्ला
रीडर टाइम्स न्यूज़
1 – विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत चार पहिया वाहनों की ली तलाशी।
2 – अवैध रकम और नशीली समाग्री के खिलाफ चलाया जा रहा है व्यापक अभियान।
उत्तर प्रदेश राजधानी लखनऊ के पुलिस चौकी भिठौली क्रॉसिंग , थाना जानकीपुरम लखनऊ में चौराहे पर स्थैतिक निगरानी टीम (SST) SST संख्या – 01 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र – 172 लखनऊ उत्तर में प्रभारी मजिस्ट्रेट पिंकू गौतम के मौजूदगी में चार पहिया वाहन की चेकिंग अभियान किया गया विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत चार पहिया वाहन को रोक कर उनकी गाड़ी की तलाशी ली गई क्योंकि चुनाव को देखते हुए चुनाव आयोग की गाइड लाइनों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है और चुनाव आयोग के स्पष्ट निर्देश है कि किसी भी चार पहिया वाहन में अवैध समाग्री जैसे अवैध रकम, नशीली वस्तुओं का आवागमन न किया जाए। इसलिए प्रभारी मजिस्ट्रेट पिंकू गौतम के नेतृत्व में एक व्यापक चेकिंग अभियान किया जा रहा है इस अभियान में , चालक – मान सिंह , कैमरामेन – श्याम प्रकाश वर्मा , सब इंस्पेक्टर  मड़ियाव – दिनेश बाजपेई , कांस्टेबल – विपिन कुमार , यदवीर सिंह और बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद था।