नुक्कड़ नाटक ने बताया – वोट आम आदमी का अधिकार 

संवाददाता सूरज तिवारी
रीडर टाइम्स न्यूज़
मेरा वोट मेरी पहचान
लखनऊ , 21 फरवरी 2022 / मतदान जागरूकता कार्निवाल के तत्वावधान और रूहेंल अकादमी के सहयोग से सेक्टर क्यू अलीगंज में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से मेरा वोट मेरी पहचान कार्यक्रम के तहत मंचित नुक्कड़ नाटक ने लोगों को बताया की वोट आम आदमी का अधिकार है। मयंक रंजन के संयोजन एवं रूहेंल अकादमी के निदेशक सुहैल खान के निर्देशन में मंचित नुक्कड़ नाटक ने जहां एक ओर यह बताया की लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करना चाहिए वहीं दूसरी ओर सही व्यक्ति को अपनी सूझबूझ से अपना वोट देते हुए पहले मतदान फिर जलपान करने के लिए प्रेरित किया। नुक्कड़ नाटक में प्रिया गुप्ता , अशिका श्रीवास्तव , रुद्राक्ष श्रीवास्तव , अंतिमा सिंह , विधि पांडे , प्रमोद रावत , जर्रार हैदर , आदर्श  सिंह , अनामिका सिंह  प्रदीप कुमार , सौरभ भारती, मीना चूडिवाला ने उत्कृष्ट संवादो और दमदार अभिनय से लोगों को वोट के महत्व से अवगत कराते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करने पर बल दिया। मतदाता जागरूकता कार्न।