दुल्हन ने पहले वोट दिया फिर विदाई करवाई

1- मताधिकार का प्रयोग दिल और दिमाग दोनों को सुकून देता है
रिपोर्ट अमित शुक्ला
रीडर टाइम्स न्यूज़
लखनऊ- राजधानी के अलीगंज इलाके में गुंजन की 22 फरवरी को शादी थी और 23 फरवरी को विदा होकर एक नई जिंदगी में कदम रखने वाली थी। लेकिन विदाई का यह खास दिन पूरे देश के लिए एक महत्वपूर्ण दिन था क्योंकि इस दिन लोकतंत्र का उत्सव यानी विधानसभा चुनाव 2022 का मतदान दिवस भी था।

गुंजन अपने मताधिकार के प्रयोग के बिना ससुराल नहीं जाना चाहती थी। पहले तो परिवार के कुछ लोगों ने इधर-उधर की लेकिन मताधिकार की कीमत समझने वाले परिवार गुंजन को वोट डालने के लिए भेजने को राजी हो गए। गुंजन शादी के जोड़े में अपने भाई के साथ वोट डालने पहुंची। गुंजन को शादी के जोड़े में देखकर पोलिंग बूथ पर लोग हैरत में पड़ गए। गुंजन ने फटाफट अपना वोट डाला और वापस अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करने चल दी। गुंजन के भाई विनीत अग्रवाल ने बताया कि जब गुंजन ने वोट डालने की इच्छा जाहिर की तो हम लोगों ने शादी के इतने व्यस्त माहौल में भी उसे मताधिकार के प्रयोग करने से नहीं रोका और हम लोग तुरंत वोट डालने पहुंच गए।