रात्रि प्रवास मे भाजपा सरकार की गिनायी योजनाये

रिपोर्ट : बी जी मिश्र ,रीडर टाइम्स

                         क्षेत्रीय भाजपा अध्यक्ष व विधायक शामिल हुए

4

सवायजपुर/हरदोई। ग्राम स्वराज अभियान के तहत क्षेत्र के खसौरा गांव में गुरुवार को रात्रि चौपाल एवं प्रवास कार्यक्रम में भाजपा नेताओ व अफसरो ने सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं के बारे में जानकारी दी। सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, स्वच्छ शौचालय, सौभाग्य योजना समेत तमाम योजनाओं की समीक्षा की व इनका लाभ लेने के लिए जनता को जागरूक किया।

क्षेत्र के खसौरा गांव में गुरुवार को आयोजित रात्रि चौपाल एवं प्रवास में  मुख्य अतिथि क्षेत्रीय भाजपा अध्यक्ष अवध क्षेत्र सुरेश तिवारी ने सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं की समीक्षा की और लाभ लेने के लिये जनता से अपील की है। पीएम आवास, स्वच्छ शौचालय योजना, सौभाग्य योजना, उज्ज्वला योजना जैसी तमाम योजनाओं को प्राप्त कर लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना से गरीबों को अपना पक्का घरT मिलता है। सरकार ने 2019 तक सभी घरों में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा है सौभाग्य योजना के तहत गरीबों को निःशुल्क बिजली कनेक्शन दिये जा रहे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा है कि प्रत्येक नागरिक स्वच्छ शौचालय का ही प्रयोग करे। खुले में शौच मुक्त अभियान के तहत स्वच्छ शौचालयों का निर्माण कराया जा रहा है। इनके अलावा विधायक सवायजपुर माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू ने कहा की सरकार की योजनाओं को प्राप्त कर सभी गरीब ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं। भाजपा सरकार जनता के हितों के लिए कार्य कर रही है। इनके अलावा सवायजपुर तहसीलदार मूसाराम थारु,बी डी ओ वंदना जौहर,डीपीआरओ अनिल कुमार सिंह ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को गिनाया। इस मौके पर नायब तहसीलदार आशीष सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी नागेंद्र चौधरी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत शिवशंकर मिश्रा, जेई विद्युत रजनीकांत रावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष अभिराम सिंह, भूरा सिंह, मलौथा प्रधान आशीष पांडेय, विधायक प्रतिनिधि रजनीश त्रिपाठी समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

1 (2)

 

रात्रि चौपाल में बिजली गुल रही

 गुरुवार की रात खसौरा गांव में भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सुरेश तिवारी व विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू की मौजूदगी में जिले भर के प्रशासनिक अफसरों की मौजूदगी में रात्रि चौपाल का प्रवास चल रहा था। उस वक्त खसौरा समेत पूरे कटियारी क्षेत्र की बिजली गुल रही। पूरी रात बिजली गुल रहने से भाजपा नेताओं को जनरेटर की व्यवस्था करनी पड़ी।