लखनऊ : नगर निगम जोन 6 द्वारा गरीबों की गुमटीयों पर अतिक्रमण
Mar 07, 2022

संवाददाता सूरज तिवारी
रीडर टाइम्स न्यूज़
बालागंज के हरिनगर कैटल कॉलोनी जल निगम रोड नगर निगम द्वारा अतिक्रमण अभियान चलाया गया अतिक्रमण अभियान के आते ही गरीबों मचा हड़कंप अपना अपना गरीब लोग ठेला खोमचा गुमटी ले लेकर भागे नगर निगम जोन 6 के अधिकारी गणों के द्वारा गरीबों के रोजगार पर चलाए बुलडोजर नगर निगम जोन 6 द्वारा जहां पर भारी-भरकम अतिक्रमण आए दिन बना रहता है उस एरिया का नाम पुराना पारा क्षेत्र जो नगर निगम जोन 6 के अंतर्गत आता है वहां पर संबंधित अधिकारी अतिक्रमण हटाओ अभियान के नाम पर करते हैं खानापूर्ति पारा क्षेत्र में बड़ी मात्रा में अतिक्रमणकारियों ने कर रखा है रोड के साइड आक्रमणकारी कई सालों से जमे हुए हैं नगर निगम जोन 6 के अधिकारीगण इनको हटाने में नाकाम साबित नजर आ रहे हैं।