सीतापुर में हिंदुस्तान पेट्रोल पंप पर लगी आग : ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

तरुण अवस्थी
रीडर टाइम्स न्यूज़
सीतापुर में भारत पेट्रोल पंप पर अचानक आग लग जाने से हड़कंप मच गया पूरे शहर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब तक कोई कुछ समझ पाता सब ऐसे भाग रहे थे जैसे किसी ने अचानक शहर पर बम फेंक दिया हो, पेट्रोल पंप पर टैंकर से पेट्रोल खाली किया जा रहा था कि अचानक वहां एक बाइक वाला बाइक में पेट्रोल डलवाने के लिए आया उसने अपनी गाड़ी स्टार्ट रखी बाइक के साइलेंसर से मामूली चिंगारी से ही पेट्रोल ने आग पकड़ ली उसी समय पेट्रोल पंप पर मौजूद लोगों ने जब यह देखा कि टैंकर जलने लगा तो सभी लोगों में अफरा-तफरी मच गई सब अपनी जान बचाकर भागने लगे कई बाइक व कार वाले तो एक दूसरे से टकराते हुए नजर आए भगदड़ का माहौल देखकर पुलिस प्रशासन तुरंत अलर्ट मोड पर आ गया पूरा लालबाग खाली करा दिया गया लेकिन ड्राइवर ने भी हिम्मत दिखाते हुए आग लगे हुए टैंकर को शहर के बाहर निकाल दिया जिससे एक बड़ा हादसा टल गया जिससे शहर में कोई भी नुकसान नहीं हुआ कोई भी व्यक्ति ना झुलसा न ही जलने की कोई जानकारी मिली ईश्वर का लाख-लाख शुक्र है कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ सिर्फ टैंकर मैं ही नुकसान हुआ परंतु जिस तरीके से पूरा शहर आग की लपटों से घिर गया उससे आसपास रह रहे लोगों में एक भय का माहौल बन गया जिस तरीके से यूक्रेन में बमबारी से लोगों में डर का माहौल है कुछ लोगों ने तो ऐसा ही महसूस किया उनको लगा कि अचानक शहर पर किसी ने बमबारी कर दी है लेकिन मजबूत शासन व प्रशासन ने भी शहर को बचाने में पूरी ताकत झोंक दी सभी व्यक्तियों को आसपास रह रहे घरों को सुरक्षित बचा लिया मौके पर मौजूद लोगों ने व प्रशासन ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां ऐसे दौड़ रही थी जैसे पूरा शहर हाई अलर्ट पर हो फायर ब्रिगेड की भी गंभीरता से आग पर बहुत जल्द काबू पा लिया गया जिससे पूरा शहर आग की लपेट में झुलसने से बच गया जबकि पेट्रोल पंप पर साफ-साफ लिखा होता है पेट्रोल डलवा ते समय गाड़ी पूरी तरीके से बंद कर दें बीड़ी सिगरेट आदि ना पिए लेकिन एक लोग की जरा सी गलती की वजह से हजारों लोगों की जान संकट में पड़ जाती है सरकार की भी तमाम कोशिशों के बावजूद नहीं जाग रहे हैं लोग पेट्रोल पंप मालिकों को बरतनी पड़ेगी सावधानी।