बुलन्दशहर – स्वतंत्रता सेनानी , पूर्व सेनानी एवं शिक्षक सम्मेलन

संवाददाता अमित शुक्ला
रीडर टाइम्स न्यूज़
जब अपनी जन्मस्थली पर एक महीने में दो बार जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश जी के शुभ हाथो से सम्मान मिले तो ये मां शारदे का आशीर्वाद और मेरे आप सभी अपनो का आशीर्वाद ही कहूंगी। मंच से उतरते ही मंच संचालन की तारीफ में अधिकारियों गणमान्यों और सैकड़ों लोगों की तारीफ रूपी आशीर्वाद मिले तो स्वयं को धन्य कहूंगी। बुलंदशहर महोत्सव रविन्द्र नाट्यशाला में सैनिक , शिक्षक और वीर नारी , स्वतंत्रता सैनानी सम्मान समारोह का आयोजन हुआ जिसका संचालन करने का सौभाग्य मुझे प्राप्त हुआ , जिलाधिकारी जी ने शॉल उढ़ाकर सम्मानित किया , बेहद शानदार सफल कार्यक्रम रहा।

हमेशा की तरह स्तंभ की तरह खड़े रहने वाले मेरे दो भाई पत्रकार मोहित पंडित और कवि भगवत प्रसाद शर्मा और पतिदेव डॉ ईश्वर सिंह ने मुझे बराबर सहयोग कर हौसला प्रदान किया , जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ए० के० शर्मा , निदेशक राज्य सैनिक बोर्ड ब्रिगेडियर रवि एवं सैनिक संगठनों से जुड़े लोगों ने बराबर स्नेह सहयोग किया। सभी की गौरव शाली उपस्थिति को कोटि कोटि नमन वंदन करती हूं। विशेष कोटि कोटि नमन वंदन उन वीर नारियों और बहादुर सैनिको को जिन्होंने मां भारती के चरणों में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया भारत माता की जय वंदे मातरम्।