अतिक्रमण को लेकर उपजिलाधिकारी की व्यापार मंडल के साथ कोतवाली में हुई बैठक संपन्न 

संवाददाता श्याम जी गुप्ता
रीडर टाइम्स न्यूज़
शाहाबाद / हरदोई। 4 अप्रैल को दोपहर 3 बजे कोतवाली परिसर में बाजार के अतिक्रमण को लेकर व्यापारिक बैठक बुलाई गई। जिसमे उप जिलाधिकारी सौरभ दुबे, कोतवाल सुरेश कुमार मिश्रा व नगरपालिका ईओ संजय कुमार मौजूद रहे। इस बैठक में अतिक्रमण को लेकर उप जिलाधिकारी सौरभ दुबे का रुख थोड़ा सख्त रहा, उनका कहना है कि शाहाबाद में अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा , दुकानदार नाली के आगे माल न लगाएं। इसके लिए उन्होंने व्यापार मंडल से सहयोग की अपील की। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों द्वारा व्यापारी के साथ सामंजस्य बनाकर अतिक्रमण हटाने की बात कही गयी। ताकि व्यापारी व प्रशासन के बीच तकरार की स्थिति न उत्पन्न हो। व्यापारी का किसी भी प्रकार का नुक्सान न हो इसके लिए मानक के विपरीत दुकानों को चिन्हित कर अतिक्रमण हटाने हेतु निर्देशित किया जाए।

बस स्टैंड से गुलाब बैंड चौराहा होते हुए मेन बाजार घंटाघर सहित सराफा मार्केट चौक तक। तथा बेझारोड पर सभी चबूतरे नगरपालिका द्वारा आवंटित हैं। जिन्हें न तो हटाया जा सकता है । न ही स्थानांतरित किया जा सकता है। इसके साथ ही व्यापार मंडल द्वारा सब्जी मंडी को पूर्ण रूप से अपने पुराने स्थान पर लाने का मुद्दा उठाया गया। जिसको कोरोना काल मे पूर्व उपजिलाधिकारी अतुल श्रीवास्तव द्वारा नवीन गल्ला मंडी में स्थानांतरित कर दिया गया था। जिससे बाजार में आई मंदी को देखते हुए व्यापार मंडल द्वारा फुटकर सब्जी विक्रेताओं को पुनः सब्जी मंडी में स्थापित कराया गया था। लेकिन सब्जी की थोक मंडी अभी भी वहीं विराजमान है। जिससे यहाँ के दुकानदारों का काफी नुकसान है। सब्जी विक्रेता नवीन मंडी में सब्जी बेचकर वहीं से खरीददारी कर निकल जाता है।

इससे यहाँ का व्यापार तो कम हुआ ही है साथ ही दुकानदारों की पुरानी उधारी भी काफी मर गयी है। इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष सर्वेश गुप्ता के नेतृत्व में नीरज नरूला , छुन्ना खान , आलोक गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता , सुल्तान खान , अर्जुन गुप्ता , शोभित गुप्ता , सूरज राजपूत , फहीम अहमद , राजकुमार राठौर , रामु राठौर , फैज़ान खान व अन्य कुछ पदाधिकारियों के साथ व्यापारी गण इस बैठक में सम्मिलित हुए।