भगवान श्रीराम हो जाएगे खुश राम नवमी के दिन बस कर ले ये दो काम

 

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को राम नवमी मनाई जाती है. इस साल राम नवमी 10 अप्रैल की मनाई जाएगी. मान्यता है कि चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी को भगवान श्रीराम का जन्म हुआ था. राम नवमी के दिन भगवान श्रीराम की पूजा और उनकी स्तुति बेहद फलदायी मानी जाती है. अगर आप किसी कारण से मंदिर ना जा सकें तो घर में ही भगवान श्रीराम की स्तुति कर सकते हैं. ऐसा करने से भगवान श्रीराम प्रसन्न होंगे और वे आपकी मनोकामनाओं की पूर्ति करेंगे. आइए जानते हैं कि राम नवमी के दिन क्या करना चाहिए.

राम नवमी पूजा विधि :
पुराणों के अनुसार, राम नवमी के दिन भक्तों को व्रत रखना अच्छा है. इस दिन घर के मंदिर में या पूजा स्थान पर भगवान श्रीराम की मूर्ति या तस्वीर लगाएं. इसके बाद भगवान श्रीराम की तस्वीर या मूर्ति के समक्ष दीपक जलाएं. श्रीराम की पूजा करें और रामायण , राम रक्षास्तोत्र , रामावतार स्तोत्र का पाठ या रामचंद्र की स्तुति करें.