मझिला थाना क्षेत्र में सरकारी भूमि पर पुलिस की शह पर हो रहा अवैध मिट्टी खनन

संवाददाता श्याम जी गुप्ता
रीडर टाइम्स न्यूज़
– खनन माफियाओं से थाना पुलिस कैसे करती है गुप्त गू फोटो कैमरे में हुआ कैद
हरदोई जनपद के थाना मझिला क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सराय नानक के गांव में सरकारी भूमि पर मिट्टी खनन माफियाओं का बोलबाला है मिट्टी खनन माफिया अमित पांडे नीरज पाठक जैसे लोगों के द्वारा सरकारी भूमि पर एक बहुत बड़ा मिट्टी खनन से तालाब बन गया है जिससे किसी भी समय कोई अप्रिय घटना घट सकती है क्योंकि छोटे-छोटे बच्चे गांव के किनारे खेलते रहते हैं गांव वालों ने अपनी पीड़ा वया की पत्रकारों के समक्ष और बताया किया सरकारी जमीन है जिस का पट्टा हम लोगों के नाम हुआ था लेकिन फिर भी या मिट्टी खनन माफिया अमित पांडे हम लोगों से दबंगई के बल पर मिट्टी खुदाई होती है जो हम लोग कहते हैं तो कहते हैं इसका सरकार से पर मिशन हम लोगों ने करा रखा है और आप लोग देख नहीं रहे कि पुलिस आती है वहां से चली जाती है पुलिस भी मिट्टी खुदाई कर आती है क्योंकि हमारे पास इसका ऑर्डर है वही इसकी सूचना जब पत्रकारों को लगी तो पत्रकारों ने उक्त घटना थाना प्रभारी छोटेलाल मझिला को अवगत कराया तो उन्होंने बताया यह मामला हमारे संज्ञान में नहीं है हम मौके पर पुलिस भेज रहे हैं जब पुलिस मौके पर पहुंची फिर क्या था थाने के सिपाही विपिन कुमार और मुकुल चौधरी ने खाली ट्राली एवं भरी ट्राली एवं जेसीबी को तुरंत भगाना शुरू कर दिया कहां कि आप लोग हटालो किसी भी समय यहां पत्रकार आ सकते हैं क्योंकि साहब ने हम को मौके पर भेजा है जब तक पत्रकारों की टीम मौके पर पहुंची तब तक वहां से खाली और भारी ट्राली भारी मात्रा में वहां से भागते हुए नजर आ रही थी जो के पत्रकारों के कैमरे में कैद हुई उसके बाद मौके पर जाकर तहकीकात की गई और उनसे उक्त जमीन की परमिशन के बारे में पूछा गया तो गोलमोल बात करते रहे और पत्रकारों को परमिशन न दिखा पाने पर सिपाहियों ने कहा कि आप लोग जाइए हम देख लेते हैं इनको तो हलके के दोनों सिपाही उन खनन माफियाओं से अकेले में गुप्त बातचीत करने लगे उसको भी पत्रकारों ने अपने कैमरे में कैद किया नजर फोटो आप लोग सब देख पा रहे हैं और उनको लेकर गांव की तरफ चले गए पुनः इस घटना को लेकर थानाध्यक्ष मझिला से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि मौके से कोई ट्रैक्टर ट्राली जेसीबी जब मिला नहीं तो कार्रवाई किस पर करें हमने उसको बुलाया है थाने पर जो मिट्टी खनन करवा रहा था लेकिन सोचने वाली बात यह है कि जब पत्रकारों की कैमरे में वह खाली एवं भरी ट्राली मिट्टी के कैमरे में कैद हुए खनन माफियाओं से पुलिस गुफ्तगू कर रही है फिर भी कैसे मान लें कि पुलिस को कोई ट्रैक्टर ट्राली या या जेसीबी मौके से बरामद नहीं हुई वही गांव के ग्रामीणों ने दबी जुबान से कहा कि पुलिस यहां आती है और चली जाती है हम लोग कोई बात कहें तो हम लोगों को गालियां दी जाती हैं गांव में भी कई ट्राली या गांव के किनारे मिट्टी भी डाली गई है और अमित पांडे है जो की मिट्टी खनन का दबंग खनन माफिया है अभी पूर्व में एक पत्रकार कवरेज करने गया था तो उसको जान से मार देने की धमकी दी थी तब उक्त माफिया के खिलाफ कोतवाली शाहाबाद में भी मुकदमा पंजीकृत किया गया था वही सत्ता संरक्षण में खनन माफियाओं का बोलबाला है वहीं स्थानीय पुलिस भी खनन माफियाओं से हम हां मिलाती नजर हुई आ रही है लेकिन सोचने वाली बात यह है कि आखिर सरकारी भूमि पर कब तक धरती मां का सीना चीर आ जाएगा और जिम्मेदार अधिकारी मौन है अब देखना यह है कि पुलिस खनन माफिया पर क्या कार्रवाई करती है पत्रकारों के पास पुख्ता सबूत वीडियो और फोटोस मौजूद हैं .