अनियमित्तताओ की शिकायत के बाद फर्जी शपथ पत्र लगाने के आरोप में कोटेदार की दुकान निरस्त


नगर संवाददाता शिवधीश त्रिपाठी
रीडर टाइम्स न्यूज़
हरदोई / बिलग्राम तहसील के एक गांव में कोटेदार पर उपभोक्ताओं ने घटतौली व समय से राशन न देने तथा अभद्रता कर दुकान से भगाने का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी।ग्रामीणों की शिकायत के क्रम में करायी गई जांच के उपरांत कोटेदार को अपना स्पष्टीकरण देने को कहा गया था। कोटेदार द्वारा दिये गए स्पष्टीकरण में फर्जी शपथ पत्र लगाकर जबाब दाखिल करना मंहगा पड़ गया। और क्रॉस चेकिंग के बाद सीधे अनुबंध पत्र निरस्त करते हुए दुकान निरस्त कर दी गयी।

बिलग्राम तहसील की माधौगंज विकास खण्ड के ग्राम जलिहापुर के कोटेदार महराज सिंह के खिलाफ ग्रामीणों ने समय से राशन न देने,राशन में घटतौली करने व उपभोक्ताओं से बदसलूकी करते हुए दुकान से भगा देने का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी।शिकायत के क्रम में की गई जांच के उपरांत अनुसूचित वस्तु विक्रेता महराज सिंह को आपूर्ति विभाग ने जबाब देने के लिए नोटिस जारी की। आपूर्ति विभाग द्वारा जारी नोटिस के जबाब में कोटेदार द्वारा कुछ फर्जी शपथ पत्र लगाए जाने की पुष्टि।