बलरामपुर : नवागत पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना द्वारा प्रेस वार्ता


ब्यूरो रिपोर्ट रमेश कुमार शर्मा
रीडर टाइम्स न्यूज़
जनपद बलरामपुर के प्रेस क्लब बलरामपुर संस्था को आमंत्रित करते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पत्रकारों से परिचय प्राप्त करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा की पुलिस और पत्रकारों का सम्बन्ध काफी पुराना है और हम एक दूसरे के पूरक है। इस संबंध में पत्रकारों को बलरामपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर आमन्त्रण करते हुए उनका परिचय प्राप्त किया गया जिसमें समाचार पत्रों और चैनलो के सैकड़ो पत्रकारों की उपस्थिति रही । और उनका परिचय क्लब के पदाधिकारियों द्वारा करवाया गया। इसके उपरांत पत्रकारों ने सम्मान स्वरूप पुष्प गुच्छे और अन्य उपहार की भेंट की और उन्हें बधाई दी। इसके उपरांत पत्रकारों ने अपनी और जनता से सम्बंधित समस्याओं को अवगत कराते हुए कहा के पत्रकारों का सहयोग हमेशा से रहा है और रहेगा इसके उपरांत जिला अध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव जी ने अन्य विषयों को लेकर चर्चा की। और प्रेसक्लब बलरामपुर संस्था के तीनों तहसीलों के अध्यक्ष परिचय करवाते हुए कहा हमारी संस्था के पत्रकार हमेशा से पुलिस का सहयोग करेंगे । इसके अलावा अन्य संस्था के पत्रकारों ने भी अपना परिचय दिया।

और समस्याओं को लेकर समाधान हेतु पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया गया। जिनमे जनता की समस्याएं और पुलिस व्यावस्थाओ में कमी को लेकर बात की गई । जिससे जनता की समस्या कम हो सके और पुलिस पर जनता का विश्वास बना रहे। उस के उपरांत तुलसीपुर अध्यक्ष चौरसिया ने चौक से लेकर हनुमान गढ़ी मंदिर तक अतिक्रमण के कारण हो रहे जाम की समस्या और फुटपाथ के दुकानदारों की समस्याओं के इलावा चौराहो पर कैमरे के संचालन की बात को लेकर अवगत कराते हुए कहा कि इस समस्या के समाधान अति आवश्यक है जिस पर तत्काल कार्रवाई करने और समाधान को लेकर चर्चा की गई। चौराहों पर लगे कैमरे को दोबारा संचालित कराने के सम्बंध में बात रखी गई जिसे महोदय ने स्वीकार करते हुए इसके पुनः संचालन के संबंध जल्द समाधान करने का प्रश्न उठाया जिसे सहर्ष स्वीकृत करते हुए जिले के एसपी ने कहा कि इसका समाधान शीघ्रता से करवाया जायेगा। बलरामपुर प्रेस क्लब के सभी पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रहे।