विकास परियोजना विभाग श्रीदत्तगंज की ब्लाक सभागार में आयोजित बैठक मण्डलीय संपन्न

ब्यूरों रिपोर्ट रमेश कुमार शर्मा
रीडर टाइम्स न्यूज़
उतरौला (बलरामपुर) बाल विकास परियोजना विभाग श्रीदत्तगंज की ब्लाक सभागार में आयोजित बैठक मण्डलीय समन्यवक पोषण कार्यक्रम युनिसेफ के संतोष राय की देखरेख में हुई जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकत्री को पोषण टैंकर पर डाटा फीडिंग व ई कवच पोर्टल पर फीडिंग के बारे में चर्चा की गई और उन्हें डाटा फीडिंग का प्रशिक्षण दिया गया।‌ संतोष राय ने कार्यकत्रियों को बाल पुष्टाहार का मासिक कैलेण्डर के बारे में जानकारी दी और सरकार की योजनाओं से अवगत कराया। सीडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि सरकार कार्यकत्रियों से संचारी रोग पर नियंत्रण , दस्तक अभियान , कोविड वैक्सीनेशन, राशन कार्ड व विकलांग का सत्यापन समेत तमाम योजनाओ में कार्य कराया जा रहा है। इसमें तीन मुख्य सेविकाओं व सीडीपीओ को पांच पांच बच्चे जो जीरो से पांच वर्ष तक के आयु के है। उन्हें गोद लेकर उनके सर्वांगीण विकास की जिम्मेदारी दी गई है। तीन महीने तक उनकी पर्सनैलिटी पर उन्हें ध्यान रखना होगा। बैठक में सैकड़ों आंगनबाड़ी कार्यकत्री मौजूद रहीं।