जानकीपुरम विस्तार का सर्वांगीण विकास गोमतीनगर की तरह हो : राजनाथ सिंह से महासमिति ने की मांग!

नगर संवाददाता  शिवधीश त्रिपाठी
रीडर टाइम्स न्यूज़
लखनऊ । 15 मई / रक्षा मंत्री व लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह का गोमती नगर विस्तार महासमिति के कार्यक्रम में भव्य स्वागत किया गया। लखनऊ को एक मॉडल के रूप में विकसित करने पर जोर दिया गया। जानकीपुरम विस्तार संयुक्त कल्याण महासमिति ने कार्यक्रम के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का साल व उन्हें भगवत गीता भेंट कर जानकीपुरम विस्तार में ट्रामा सेंटर को शीघ्र चालू करने की पुनः मांग रखी। जानकीपुरम विस्तार महासमिति के महासचिव विनय कृष्ण पांडे ने राजनाथ सिंह से अनुरोध किया कि वह गोमती नगर की तरह जानकीपुरम विस्तार का सर्वांगीण विकास कराएं। उन्होंने जानकीपुरम विस्तार स्थित भिटौली क्रॉसिंग पर पुल बनाए जाने की कार्यवाही के प्रति आभार व्यक्त किया ।

इस अवसर पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक व विधान परिषद सदस्य पवन सिंह चौहान ,बख्शी का तालाब से विधायक योगेश शुक्ला की उपस्थिति में सांसद राजनाथ सिंह से क्षेत्र के विकास पर विशेष ध्यान दिए जाने की अपील की । इस अवसर पर जानकीपुरम विस्तार संयुक्त कल्याण महासमिति के अध्यक्ष अरविंद गुप्ता , महासचिव विनय कृष्ण पांडे ,संतोष त्रिपाठी , राकेश श्रीवास्तव , सुशील त्रिपाठी , गिरीश श्रीवास्तव , अजय कुमार ,अशोक दीक्षित ,अजय गर्ग ,रेखा त्रिपाठी , श्रद्धा मालवीय , पिंकी शुक्ला , अंशुल मिश्रा , अवधेश मिश्रा , शैलेंद्र पांडे , राज कांत पांडे , मनोज गुप्ता आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।