ईशा की सगाई में नीता अंबानी ने लगाए ठुमके
May 08, 2018

रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी और नीता के लिए खुशियों भरा साबित हो रहा है। पहले बेटे आकाश की सगाई और अब बेटी ईशा की बारी। मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की एंगेजमेंट अजय पीरामल के बटे आनंद पिरामल सोमवार की शाम को हो चुकी है | एंगेजमेंट पार्टी में कई बॉलीवुड सेलेब्स नजर आए, खबरों के मुताबिक, ईशा अंबानी इसी साल दिसंबर में अजय पीरामल के बटे आनंद से शादी करेंगी | दोनों की एंगेजमेंट मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में हुई,

आनंद पिरामल कारोबारी मशहूर उद्योगपति और पिरामल एंटरप्राइजेज के मालिक अजय पिरामल के पुत्र हैं। बता दें कि रविवार को खबर आई थी कि आनंद ने ईशा को प्रपोज किया है। आनंद ने महाबलेश्वर के एक मंदिर में ईशा को प्रपोज किया था |आनंद पीरामल लंबे समय से ईशा अंबानी के मित्र हैं | आनंद के ईशा को प्रपोज करने के बाद दोनों पक्षों के परिवारों ने सगाई का कार्यक्रम तय किया | इसके बाद नजदीकी मित्रों और रिश्तेदारों को बुलाकर सगाई कर दी |



सगाई पार्टी में मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी और उनकी पत्नी टीना अंबानी भी पहुंचीं | मुकेश अंबानी ने भाई अनिल अंबानी का गले लगाकर स्वागत किया, पिछले कुछ दिनों में यह दूसरा मौका है | जब अंबानी परिवार में खुशियां मनाई जा रही हैं | इस पार्टी में पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, बॉलीवुड फिल्म निर्देशक करण जौहर, अभिनेता रनबीर कपूर, शाहरुख खान, आमिर खान निर्देशक अयान मुखर्जी जैसे कई चर्चित लोग जैसे तमाम दिग्गज शामिल हुए।