शाहजहांपुर के थाना खुटार पुलिस को मिली बडी कामयाबी

ब्यूरो रिपोर्ट आशीष सक्सेना
रीडर टाइम्स न्यूज़
ऑपरेशन पाताल के तहत लगातार एक के बाद एक घटना के घटित होने से पहले पुलिस टीम द्वारा किया जा रहा बड़े खुलासे जाहिर है अपराध पर अंकुश लग जायेगा .अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा . भारी मात्रा मे निर्मित व अद्धनिर्मित शस्त्र व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद शातिर गुफरान अभियुक्त गिरफ्तार।

पुलिस अधीक्षक एस आनंद शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार जनपद मे अपराध की रोकथाम व अवैध शराब एंव अवैध शस्त्र का कारोबार करने वाले, टाप-10 क्रियाशील एंव चिन्हित किये गये अपराधियो की गिरफ्तारी एंव अपराध की रोकथाम अभियान एंव प्रचलित अभियान “आपरेशन पाताल” के अन्तर्गत बीएस बीर कुमार क्षेत्राधिकारी पुवायां के पर्यवेक्षण तथा धनन्जय सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना खुटार के नेतृत्व मे थाना खुटार पुलिस को बडी सफलता मिली ।

घटना का विवरण निम्न प्रकार है:
दिनांक 28/05/2022 को थाना खुटार पुलिस द्वारा ग्राम औरंगाबाद के बाहर पंचपीर बाबा की बगिया मे समय करीब दोपहर 01.10 बजे अभियुक्त गुफरान पुत्र समी मौहम्मद निवासी मौहल्ला देवस्थान थाना मौहम्मदी जनपद लखीमपुर खीरी को अवैध शस्त्र फैक्ट्री का संचालन कर रहा था और रंगे हाथों उसको पकड़ा गया।

बरामदगी का विवरण:
* दो अदद तमंचा 12 बोर अर्द्ध निर्मित
* एक अदद देशी बन्दूक 12 बोर अर्द्ध निर्मित
* एक अदद तमंचा 315 बोर अर्द्ध निर्मित
* एक अदद तमंचा 315 बोर चालू हालत
* दो कारतूस जिन्दा 12 बोर
* एक खोखा कारतूस 315 बोर
* शस्त्र बनाने के उपकरण
पूछताछ का विवरण:
अभियुक्त ने पूछताछ मे बताया कि मैं तमंचा बनाकर 4000/- रूपये मे लखीमपुर खीरी व आस पास के क्षेत्र मे बेच देता था । पूछताछ के दौरान प्रकाश मे आये तथ्यों के आधार पर कार्यवाही की जा जायेगी ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम का विवरण:
* प्रभारी निरीक्षक धनंजय सिह थाना खुटार जनपद शाहजहाँपुर
* उ0 नि0 संजीव कुमार थाना खुटार जनपद शाहजहाँपुर
*  उ0 नि0 रामायण सिंह थाना खुटार जनपद शाहजहाँपुर
* हे0 का0 शैलेन्द्र कुमार थाना खुटार जनपद शाहजहाँपुर
* का0 प्रदीप मलिक थाना खुटार जनपद शाहजहाँपुर
* का0 सोनू कुमार थाना खुटार जनपद शाहजहाँपुर
* का0टीकाराम थाना खुटार जनपद शाहजहाँपुर