लद्दाख में शहीद जवानों को हरदोई में शहीद उद्यान पार्क में मोमबत्ती जलाकर परशुराम सेना ने दी विनम्र श्रद्धांजलि

शिवधीश त्रिपाठी
रीडर टाइम्स न्यूज़
लद्दाख में 26 जवानों को ले जा रहा सेना का वाहन शयोक नदी में जा गिरा था जिसमें 7 जवानों की मौत हो गई हरदोई के शहीद उद्यान पार्क में जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि दी गई एवं उनकी बहादुरी को शत – शत नमन किया गया सभी शहीद जवानों को हरदोई में परसुराम सेना की महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष पारिसा तिवारी व उनके संगठन एवं प्रमुख समाज सेवियों ने सभी शहीद जवानों को 2 मिनट का मौन धारण कर पुष्पांजलि देकर भारत माता की जय, वीर जवान अमर रहे के नारों के साथ उनको नमन किया , 50 60 फिट गहरी नदी में गिरी जवानों की बस जिसमें अधिकतर जवान बुरी तरह घायल हो गए जिन को लेकर अस्पताल में तत्काल एडमिट कराया गया उसमें 7 जवानों ने अपना दम तोड़ दिया देश के लिए समर्पण जवान आए दिन किसी न किसी रूप में देते रहते हैं

लेकिन देश की रक्षा एवं सुरक्षा के लिए जवानो ने अपना बलिदान भी इस देश के नाम कर दिया जब जिले के शहीद उद्यान पार्क में कार्यक्रम का आयोजन हुआ तो सैकड़ों की संख्या में लोग मोमबत्ती फूल माला लेकर पार्क पहुंच गए जिसमें प्रमुख रूप से परशुराम सेना के जिला अध्यक्ष शिव त्रिपाठी, अधिवक्ता विनीत शुक्ला, अधिवक्ता निहित मिश्रा , गौरव शुक्ला संजय मिश्रा, सभासद अमित त्रिवेदी रानू , ज्योति गुप्ता , अंजली सिंह , अनामिका सिंह , अपराजिता सिंह , प्रतिभा गुप्ता , रवि दुबे , सत्येंद्र तिवारी आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।