सपा नेता एजाज मालिक के नेतृत्व मे उपजिलाधिकारी उतरौला को ज्ञापन दिया गया

संवाददाता पवन गुप्ता
रीडर टाइम्स न्यूज़
बलरामपुर / उतरौला सपा नेता एजाज मलिक की अगुवाई में दर्जनों दुकानदारों ने उपजिला अधिकारी उतरौला को सम्बोधित एक ज्ञापन देकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहा के समीप उत्तर दिशा में बस्ती रोड पर सड़क से सटे जमीन पर दुकानो के सामने दुकान बनवाने की योजना का विरोध दर्ज करवाया । पूर्व में बनी दुकानों के सामने जो कि काफी समय से स्थित है और दुकानदार वहाँ कई वर्षो से अपना व्यापार कर रहे है । ज्ञापन में बताया गया है कि नगर पालिका परिषद उतरौला द्वारा सभी दुकानदारों के सामने लगे इण्टर लॉकिंग पटरी पर रेलिंग लगवा कर ठेले अन्य रेहड़ी पट्टी करने वाले दुकानदारों को आवंटित करवाना चाहते है इसी क्रम मे दुकानदारों द्वारा एस डी एम उतरौला से निवेदन किया गया कि यदि दुकानों के सामने दुकाने बन जायेंगी तो पूर्व में अपना व्यापार कर रहे लोगो की आजीविका कैसे चलेगी ऐसे में किसी को रोज़गार देने के लिये किसी को बेरोज़गार नही किया जाना चाहिये।

दुकानों के सामने रेलिंग न लगवाने का निवेदन उपजिलाधिकारी को दिये गये ज्ञापन में किया गया है किसी प्रकार के रेहड़ी पट्टी दुकानदारों को पूर्व में बनी दुकानों के सामने सरकारी ज़मीन पर स्थान उपलब्ध न करवाया जाये। सपा नेता एजाज़ मलिक द्वारा नगर पालिका से सब्ज़ी मंडी और फल मंडी की अलग व्यवस्था करने की बात कही गयी गयी है ज्ञापन सौंपने वालो में मेराज अहमद कमालुद्दीन तौकीर अहमद इरशाद अहमद मो० जाफ़र हाफ़िज़ जुल्फकार मो० इसराइल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।