आदर्श नगर पंचायत तुलसीपुर में मूलभूत सुविधाओं को लेकर युवाओं ने सौंपा ज्ञापन

ब्यूरो रिपोर्ट रमेश कुमार शर्मा
रीडर टाइम्स न्यूज़
तुलसीपुर/ बलरामपुर आदर्श नगर पंचायत तुलसीपुर मे मूलभूत आवश्यकताओं को देखते हुए नगर के युवाओं ने शनिवार दोपहर नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी संपूर्णानंद तिवारी को 5 बिंदुओं को लेकर ज्ञापन सौंपा

1- नगर के सभी वार्डों में प्याऊ की व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु ।
2- वार्ड नंबर 9 केन यूनियन वार्ड में उदय टावर के बगल की गली जो कि सीएमएस इंटर कॉलेज तुलसीपुर से जुड़ता है वह मार्ग क्षतिग्रस्त है जिससे छात्र छात्राओं के आने-जाने में समस्या होती है।

3- बलरामपुर चौराहा डिहवा में सड़क नाली तथा वाटर सप्लाई की सुविधा नहीं है।
4- नगर के समस्त सामुदायिक शौचालयों में अधिकांश ताले लगे रहते हैं।
5- नगर में एक पुस्तकालय की स्थापना।
ज्ञापन देने के पश्चात ऋतिक चौरसिया एवं सरफ़राज़ शाह ने सभी बिन्दुओ के निवारण जल्द कराने को कहा! नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी संपूर्णानंद तिवारी ने जल्द से जल्द समस्याओं का निवारण करने को कहा है। इस मौके पर ऋतिक , सरफराज़ खान , तौहीद खान मौजूद रहें।