पत्रकार शिवलोचन राम के हमलावरों को पुलिस जल्द गिरफ्तार करें – इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन

रिपोर्ट बृजेश कुमार अग्रहरि
रीडर टाइम्स न्यूज़
गाजीपुर / उत्तर प्रदेश आम जन के साथ-साथ अब तो पत्रकारों को भी दबंग अपनी दबंगई दिखाने से बाज नही आ रहे है।मामला बिरनो थाना अंतर्गत ग्राम तियरा का है जहां एक निजी अखबार के ब्यूरो शिवलोचन राम पर उस समय हमला हो गया जब वे अपने रिश्तेदारी में एक सगाई कार्यक्रम में पहुँचे थे। घटना 7 जुलाई दिन शुक्रवार की है पत्रकार शिलोचन राम के ऊपर दबंगो ने ईंट , पत्थर और तमंचे के बट्ट से उस वक्त हमला कर दिया जब शिलोचन लड़को के आपसी विवाद को लेकर बीच बचाव करने पंहुचे थे इस दौरान मनबढ़ किस्मम के लड़कों ने शिवलोचन को मारपीट कर लहुलुहान कर दिया।खून से लथपथ पत्रकार हमले की रिपोर्ट बिरनो थाना में दर्ज कराई गई थी और बिरनो थाना अध्यक्ष द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि अपराधी तत्काल गिरफ्तार किए जाएंगे लेकिन आज लगभग पांच रोज हो चुके हैं लेकिन अब तक अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया गया। वही हमलावरों की तरफ से पत्रकार को अभी भी धमकियां मिल रही है।

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने पत्रकार के ऊपर हुए हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए पुलिस से हमलावरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है  नही एसोसिएशन धरना प्रदर्शन के लिए भी बाध्य होगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।मामले में बिरनो थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया मामला संज्ञान में है,मारपीट के मम्मले में कुल 6 लोगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गयी है, जल्द ही हमलावरों की गिरफ्तारी होगी।