प्रगति विचारधारा फाउंडेशन द्रारा चलाये जा रहे भूजल -जागरूकता अभियान

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
भूजल अमूल्य प्राकृतिक संसाधन एवं पृथ्वी पर जीवन का आधार है। वर्तमान समय मे जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में जहां भूजल की मांग में अप्रत्याशित वृद्धि हो रही है इसी क्रम में स्टेलर एकेडमी स्कूल में प्रधानचार्य अंजलि श्रीवास्तव एव सुषमा मेम के संयोजक में भूजल जन -जागरूकता सप्ताह मनाया गया जिंसमे आशिकी पाल , अनन्या शुक्ला , शालिनी , अनन्या पाठक , शुभम कुमार गुप्ता , अमाया श्रीवास्तव ने कई तरह के श्लोगन बनाकर प्रस्तुत किये और किस तरह से हम मिलकर जल बचा सकते है इस बात का संदेश दिया वही विद्यालय की अध्यापिकाओं ने भी बताया कि अनियंत्रित एवं अविवेकपूर्ण दोहन तथा पुनर्भरण के अभाव में इसकी उपलब्धता एवं गुणवत्ता में कमी आ रही है। ऐसी स्थिति में प्रदेश स्तर पर जागरूकता के उद्देश्य से ‘‘भूजल सप्ताह‘‘ का आयोजन महानगर के स्टेलर एकेडमी स्कूल में सहित अन्य शिक्षण संस्थानों में किया जा रहा है जिससे अधिक से अधिक लोग जागरूक हो सके इस कार्य के लिए संस्था की अध्यक्ष नेहा नीरज खरे की इस पहल की सभी ने तारीफ की आगे भी इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए जिससे आने वाली पीढ़ी जल का महत्व समझे और जल की बचत करना सीखें जिधर जल की बर्बादी हो रही उस पर रोक लगाए एव बारिश के पानी को हम कैसे धरती के अंदर प्रवेश कराए या जल का अधिक से अधिक संचय कर सके इस बात पर बल दिया गया इस अवसर पर भावना शुक्ला , सुषमा सिंह , खुशबू कुमारी , सुधा चतुर्वेदी ,पूनम सिंह , पूजा पाण्डेय , बबली यादव , अंजलि सिंह आदि उपस्थित रही।