प्रधानपति व टोलकर्मियों के बीच कहा सुनी बाद में प्रधानपति ने टोलकर्मियों को पीटा

सुरेंद्र मलनिया
रीडर टाइम्स न्यूज़
बैरिकेड लगाने पर जिवाना टोल पर हुआ विवाद , टोल प्रबंधक की तहरीर पर नौ के खिलाफ मुकदमा दर्ज
रमाला/ बागपत / दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर जिवाना टोल पर बैरिकेड लगाने पर प्रधान के पति ने अपने साथियों के साथ मिलकर पुलिस के सामने तीन टोलकर्मियों की पिटाई कर दी। घायलों का बड़ौत सीएचसी में उपचार कराया। पुलिस ने टोल प्रबंधक की तहरीर पर नौ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर प्रधान के पति सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जिवाना टोल के प्रबंधक नवीन कुमार हुड्डा ने बताया कि एसडीएम व सीओ के निर्देश कांवड़ यात्रा के मद्देनजर जिवाना टोल पर लगाई जा रही थी बैरिकेडिंग पर कांवड़ यात्रा के मद्देनजर बैरिकेड लगाई जा रही थी तभी जिवाना गांव की प्रधान अरुणा का पति अशोक कुमार अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा और टोलकर्मियों के साथ गाली-गलौज कर मारपीट की। सूचना पर पहुंची पुलिस मामला शांत कराने लगी। आरोप है कि पुलिस के सामने ही प्रधान पति ने अपने अन्य साथियों संग मिलकर टोलकर्मी विजय , अर्जुन , शकिद्र को लाठी-डंडों से पीटा। घायल विजय व शकिद्र को बड़ौत सीएचसी से मेरठ रेफर कर दिया गया। वहीं पुलिस ने टोलकर्मियों पर हमला करने वाले प्रधान के पति अशोक, दिनेश , कर्णसिंह व धर्मवीर को पकड़ लिया। सीओ युवराज सिंह ने बताया कि टोल प्रबंधक की तहरीर पर प्रधान पति समेत नौ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। प्रधान के पति समेत जिन चार को पकड़ा गया था, उनको कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया गया है। अन्य आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।