अल्लीपुर : डाॅ.राम मनोहर लोहिया महाविद्यालय” के छात्र-छात्राओं ने शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम आयोजन किया ,

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
हरदोई / कर्म को प्रधान मानकर कर्म के सिद्धांत प्रेणना भगवान श्री कृष्ण की लीलास्थली वृंदावन का डाॅ.राम मनोहर लोहिया महाविद्यालय, अल्लीपुर हरदोई के छात्र-छात्राओं ने शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम आयोजन किया गया। सर्वप्रथम सभी ने बांके बिहारी के मंदिर में दर्शन किए। निधिवन पहुंचे जहां उन्होंने निधिवन के बारे में वहां के पुजारी श्री राधे श्याम से विस्तृत रूप से जानकारी प्राप्त की जिसमे पुजारी श्री राधे श्याम ने बताया की निधिवन के वृक्ष रात्रि में गोपियां बन जाते हैं और उस रात मे भगवान श्रीकृष्ण यहां रास रचाते हैं।

बाबा हरिदास द्वारा बाके बिहारी मूर्ति के प्रकाट्य स्थल पर माथा टेका। इस्कॉन टेंपल जिसे अंग्रेजों का भी मंदिर कहां जाता है मनमोहक मूर्तियों ने सभी के मन को मोह लिया है । जगदगुरु कृपालुजी महाराज द्वारा बनवाये गये प्रेम मन्दिर की लाइटिंग देखकर सभी प्रफुल्लित और हर्षित हुए। प्रेम मन्दिर के चारो ओर कृष्ण की लीलीओ के झांकियों ने शिक्षाप्रद मार्गदर्शन किया। कालीदीह, यमुनातट, राधारानी मन्दिर, बलदाऊ मन्दिर आदि का दर्शन कर ज्ञान प्राप्त किया। भ्रमण मे शिवानी, सुप्रिया , मुकेश, आनन्द , डाॅ शशिकांत, डाॅ.रश्मि आदि ने सक्रिय सहभागिता की।