दिन के साथ – साथ रात में भी बिजली कटौती : अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान ,

ब्यूरो रिपोर्ट रमेश कुमार शर्मा
रीडर टाइम्स न्यूज़
सादुल्ला नगर/  बलरामपुर :- उमस भरी गर्मी और चिलचिलाती धूप ऊपर से लगातार हो रही बिजली की कटौती ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। सोमवार रात भर बिजली गायब होने से बाजार वासी देर रात सड़कों पर घूम कर रात व्यतीत करते हुये नजर आए। मंगलवार को भी दोपहर में बिजली आयी एक घण्टे बाद बिजली गुल हो गई। बिजली गुल होने के बाद पता नहीं होता है कि बिजली दोबारा कब आएगी। चार चार घण्टे बिजली रोस्टिंग में ही रहता है। कभी शटडाउन कभी लोकल फाल्ट , कभी 33 हजार लाइन का तार बदला जा रहा है, साल में तीन से चार बार 33 हजार लाइन का तार ही बदला जाता है। फिर भी बिजली व्यवस्था ध्वस्त है। कभी कभी 24 घंटे भी बिजली नहीं रहती है दिन हो या रात बस लोगों को अघोषित बिजली कटौती का ही भय सताता रहता है कि बिजली ना जाने कब गुल हो जाए। बिजली कटौती के कारण लोगों की पूरी दिनचर्या खराब होकर रह जाती है। उमस भरी गर्मी से छोटे-छोटे बच्चे, महिला और बुजुर्गों को भारी कठनाईयों का सामना करना पड़ता है। खासकर ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की अघोषित कटौती से ग्रामीणों में सरकार के प्रति रोष व्याप्त है। बिजली विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के लिए बनाए गए शेड्यूल के अनुसार भी बिजली उपलब्ध नहीं हो पा रही है। जिसके कारण आजकल पड़ रही चिपचिपाती गर्मी और अघोषित बिजली कटौती ने लोगों की रात की नींद और दिन का चैन छीन लिया हैं। वही छोटे उद्योग व बिजली पर निर्भर दुकानदारों में बिजली निगम के प्रति खासा गुस्सा व्याप्त है। वही बाजार वासियों का कहना है कि शेड्यूल के हिसाब से बिजली नही मिलती है। तो आन्दोलन किया जायेगा।अघोषित बिजली कटौती ने पेयजलापूर्ति को भी बिगाड़ दिया है।