बलरामपुर : गाजे-बाजे के साथ निकला विसर्जन जुलूस ; खूब उड़े अबीर – गुलाल ,

ब्यूरो रिपोर्ट रमेश कुमार शर्मा
रीडर टाइम्स न्यूज़
जनपद बलरामपुर उतरौला तहसील क्षेत्र में पिछले दस दिनों से चल रहे गणपति पूजन का कार्यक्रम .प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ भक्तिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ वाद्य यंत्रों तथा भक्तिपूर्ण संगीत की धुनों पर नृत्य करते युवा तथा किशोर देवाधि देव गणपति के विसर्जन जुलूस में शामिल हुए. दोपहर बाद नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र के लगभग स्थानों पर स्थापित मूर्तियां रोडवेज बस स्टॉप से डॉक्टर अमर सिंह सिद्धू पर एकत्र हुई. वहां से शोभायात्रा डाकघर से पूरा नगर भ्रमण करते हुए. पिपराघाट राप्ती नदी की ओर रवाना हुई नदी पर विधि विधान के साथ गणपति बप्पा अगले बरस तू जल्दी आ आने के अनुरोध के साथ प्रतिमाएं विसर्जित की गई.

श्रद्धालुओं के जलपान के लिए जगह जगह पेयजल और भंडारे की व्यवस्था की गई थी. जुलूस को सकुशल संपन्न कराने में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अनूप गुप्ता , रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी प्रदेश महामंत्री “अखिल भारतीय मानव कल्याण सेवा समिति” उत्तर प्रदेश ,मनोज सिह कसेरा , राज कुमार कौशल , देवानंद गुप्ता रूपेश गुप्ता , रमेश चंद जायसवाल योगेश गुप्ता , रामनरेश कौशल बबलू चौरसिया , रमेश एडवोकेट अशोक सोनी, विकास गुप्ता , ओम प्रकाश गुप्ता , पंकज गुप्ता , बलराम गुप्ता , संजय कौशल , मोनू गुप्ता गुड्डू गुप्ता , डब्लू गुप्ता , सुरेश कुमार आर्य , राहुल राज , सोनू गुप्ता , संतोष सोनी , बलराम गुप्ता शिव कुमार , मनोज सोनी , अमन गुप्ता , विशाल गुप्ता , दीपक चौधरी दयानंद कौशल नरेंद्र पटवा अलोक कुमार गुप्ता , शुभम गुप्ता अभिषेक गुप्ता , रंजीत सिंह , रोहित राज गुप्ता , डॉक्टर आकाश गुप्ता कमलापुरी , मंगल राम गुप्ता , आदि का विशेष योगदान रहा विसर्जन जुलूस को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी मुस्तैदी से जुटा रहा उतरौला एसडीएम संतोष कुमार ओझा , उतरौला सीओ उदयराज सिंह , उतरौला प्रभारी निरीक्षक अनिल सिह जनपद के अन्य थानों की फोर्स ,पीएसी ,आंसू गैस दस्ते के साथ चौकी प्रभारी मौजूद रहे।