सीतापुर शहर में बिना रजिस्ट्रेशन के धड़ले से चल रही फर्जी तायक्वोंडो ट्रेनिंग

संवाददाता अभिषेक मिश्रा
रीडर टाइम्स न्यूज
सीतापुर शहर में धड़ले से चल रहे फर्जी तायक्वोंडो कम्पनी जो की बिना रजिस्ट्रेशन के ही स्कूल में जाके अनरेजिस्टर्ड सर्टिफिकेट दिखा के स्कूल में दाखिला ले के बच्चो को तायक्वोंडो का प्रशिक्षण देते है और यदि कोई बच्चो के साथ प्रशिक्षण में घटना हो जाए तो इसका कौन जिम्मेदार होगा , मामला ड्रीम इंडिया स्कूल के प्रधानाचार्य ने तायक्वोंडो के जिला मुख्य सचिव योगेश अवस्थी को शिकियत करते हुए बताया कि गीता मारशाल आर्ट नाम की कम्पनी ने गलत दस्तवेज दिखा के अथवा खुद को रजिस्टर्ड बता के बच्चो को तायक्वोंडो का प्रशिक्षण दिया और स्कूल में छात्राओं को बिना लेडीज कोच के प्रशिक्षण दिया जिस से ड्रीम इंडिया स्कूल के प्रधानाचार्य ने तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुए गीता मारशल आर्ट को संचालित करने वाले अर्पित तिवारी को विद्यालय से हटा कर योगेश अवस्थी को लिखित शिकायत करके अवगत कराया और एक कॉपी कोतवाली शहर को दिया . गीता मारशाल आर्ट के संचालक अर्पित तिवारी के ऊपर बच्चो से व स्कूल से तायक्वोंडो की ट्रेनिंग व ड्रेस के नाम पे धन उगाही की बात कही वही पैसों की रशीद न देना का भी गंभीर आरोप लगाया और तायक्वोंडो के जिला मुख्य सचिव योगेश अवस्थी व पुलिस प्रशासन से सकत से सकत कारवाई करने की मांग की .