आई ए एस अनम सिद्दीकी के ग्राम पंचायत को विकास की दरकार

IMG-20180512-WA0040

 

रिपोर्टर:- नफ़ीस अहमद

बिलग्राम हरदोई :-जहां एक ओर राज्य सरकार होनहार प्रतिभाओं के नाम से उनके ग्राम में सड़क जैसी सुविधा न होने पर उन्हीं के नाम से गांव तक सड़क बनाने का ऐलान करती है तो दूसरी तरफ एक आई ए एस के ग्राम पंचायत को विकास की दरकार है जहाँ न तो ठीकठाक नालियां हैं और न ही सड़कें हम बात कर रहे हैं तहसील बिलग्राम के अन्तर्गत ग्राम मटियामऊ की जहॉं की आबादी लगभग दस हजार से अधिक है जहाँ के हर घर का कोई न कोई व्यक्ति मायानगरी मुम्बई में जरूर रहता है और खूब पैसा कमाता है जिसकी बानगी मटियामऊ मे बने अच्छे अच्छे मकानों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है इसी ग्राम पंचायत की रहने वाली अनम सिद्दीकी ने अभी पिछले वर्ष यूपी एस सी की परिक्षा पास कर अपनी पंचायत का नाम रोशन किया है वहीं दूसरी तरफ उनके गांव में आबादी के लिहाज से कराया गया विकास ऊंट के मुंह में जीरे के समान है गाँव में न तो कहीं ठीक ठाक नालियां हैं और न ही सड़कें दसकों पहले पड़े खडंजे अब गड्ढों में तब्दील हो चुकें हैं जगह जगह पर बजबजाती नालियां अब मटियामऊ की पहचान बन चुकीं हैं गांव की खूबसूरती बढ़ाने के लिए जहां  गांव के अंदर ग्राम समाज के 6 तालाब हुआ करते थे जो अब भू माफियाओं के कब्जे की वजह से सिकुड़ते जा रहे हैं जिनमें पानी से ज्यादा गंदगी देखने को मिलती है यही हाल रहा और प्रशासन ने इन भू माफियाओं पर अंकुश न लगाया तो कई गांव की तरह इस गांव से भी तालाबों का नामोनिशान मिट जायेगा और रोज अपनी इसी तालाब से प्यास बुझाने वाले परिंदे तडप तडप कर मरने पर मजबूर होगें