Home राज्य उत्तरप्रदेश हरदोई में कोटेदार के बिगडे बोल : जो जी में आए कर लो – मैं नहीं डरता किसी से ,
हरदोई में कोटेदार के बिगडे बोल : जो जी में आए कर लो – मैं नहीं डरता किसी से ,
Nov 27, 2022

रिपोर्ट व्यास मौर्य
रीडर टाइम्स न्यूज़
हरदोई / थाना सुरसा के अंतर्गत ग्राम कमरौली के रहने वाले अशोक दीक्षित पुत्र अवधबिहारी का आरोप है कि कोटेदार दयाराम ग्राम बौसरा ने पीडि़त सेटीन बार अंगूठा लगवा कर यह कह कर कि इस इस बार राशन खत्म हो गया है अगली बार दे देंगे चौथी बार जब अशोक राशन लेने गए तो कोटेदार ने पीड़ित को यह कहकर भगा दिया कि राशन नहीं देंगे जो जी में आए करो जहां जाना हो जाओ जिसके पास जाना हो जाओ मुझसे तो खर्चा पड़ता है. पीड़ित ने इसकी शिकायत आला अधिकारियों से भी की लेकिन कहते हैं कि जिसकी लाठी उसकी भैंस. जांच करने गए पूर्व अधिकारी ने गलत आख्या लगाकर निस्तारण कर दिया पीड़ित का कहना है की वह अब जाए तो कहां जाए अपनी समस्या सुनाएं तो किसे सुनाएं.