आलमबाग में हुआ श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन
Nov 30, 2022

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
लखनऊ आलमबाग के दामोदर नगर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया। सात दिवसीय भागवत कथा में अयोध्या निवासी आचार्य धर्मेश महाराज के द्वारा श्रोताओं को धर्म गंगा में डुबकी लगाने का मौका मिल रहा है। इस कथा सागर में रामचंद्र की विवाह समारोह भी पूरे रीति रिवाज के साथ संपन्न किया गया। आचार्य के भजनों पर मंत्रमुग्ध श्रोताओं ने बाकायदा नाच गाकर अपनी भावनाओं को प्रकट किया। भागवत कथा के माध्यम से समाज की कुरीतियों पर तीखा प्रहार करते हुए आचार्य धर्मेश महाराज ने कहा कि मौजूदा समय में अपनी सनातन परंपराओं से हम सभी विमुख हो रहे हैं और पश्चिमी सभ्यता को अपनाकर हम पतन की राह पर चल पड़े हैं।

हमें अपनी धर्म ध्वजा को मजबूती से पकड़े रहना चाहिए तो हम जीवन की बड़ी सी बड़ी कठिनाइयों को आसानी से पार कर जाएंगे। इस सात दिवसीय कथा के आयोजक दामोदर नगर निवासी श्याम सुंदर मिश्रा सपरिवार कथामृत का आनंद ले रहे हैं। आचार्य के मर्मस्पर्शी राम व कृष्ण जन्मोत्सव के सजीव चित्रण से श्रोता झूम उठे। कई श्रोता गण श्रद्धा भक्ति से भरी आंखों से भगवान का गुणगान करते दिखाई दिए। कल कथा के समापन के अवसर पर प्रसाद वितरण हुआ भव्य भंडारे का आयोजन किया गया है।