श्री कनक बिहारिणी बिहारी जू -के अद्भुत एवं अतुलनीय : राम विवाह उत्सव की पावन बेला ,

( ब्यूरो चीफ ) तरुण अवस्थी
रीडर टाइम्स न्यूज
” देह की सुध भूल गया मेरे राम लला , जब लगन तुझसे लगा ली !! “
शिवपुरी सीतापुर / दुल्हा देख दुवारे अलिं मन मोहि गयो मेरा.. गले आज जमाल सुन्दर पड़ी हैं . सखी देखो कैसी मनोहर घड़ी . स्वयंर मे राघव ने शिवचाप तोड़ा .सभी मानियो का अहंदरप् मोड़ा . लगी आज नभ से सुमन की झड़ी है . सभी देखो कैसी मनोहर घड़ी है गले आज जयमाल सुन्दर पड़ी है! सखी देखो कैसी मनोहर घड़ी हैं . मुदित अपसराये विमानों से नाचे! निरख अतुलनीय जोरी मे राजे . जनक जी लुटाये रतन की लड़ी हैं . सखी देखो कैसी मनोहर घड़ी है .ये श्री राम विवाह उत्सव विवाह पंचमी के दिन होता है इस दिन श्री राम जी का माँ जनक नंदिनी जी से शुभ विवाह करते है.

और विवाह पंचमी के दिन शिवपुरी सीतापुर मे श्री कनक भवन मे श्री राम जू (कनक बिहारी) सरकार की विवाह बारात निकलती है यह बारात शिवपुरी सीतापुर के शिवपुरी मे स्थिति निवास श्री कनक भवन मंदिर से निकलती है यह बारात नईबस्ती मे स्थित भोले बाबा तक निकली जाती है फिर भोले बाबा मंदिर के सिद्ध पुजारी श्री बाबा जी एवं उनके शिष्य ध्रुव जी ने मिल कर आरती भोग किया और आगे बारात ले के अपने स्थान श्री कनक भवन शिवपुरी

सीतापुर मे बारात के लिए प्रस्थान करवाया.महंत श्री 10008 श्री जानकी जीवन शरण महाराज के शिष्य डॉ संजय कपूर महाराज के कर कमलो से विवाह संपन्न हुआ! शैलजा कपूर , रश्मि कपूर , अनुज्ञा, तरीशि ( शालू), पुनीत एवं अमन मुखर्जी आदि भक्त जन विवाह मे उपस्थित रहे ! श्री कनक भवन शिवपुरी सीतापुर जी से.. “जय जय श्री सीता राम जी