ग्राम प्रधान व विकास अधिकारी ने विकलांग के सिर से चीनी छत ,

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
मामला थाना कछौना के अंतर्गत ग्राम आर्सेनी का है. आर्सेनी के रहने वाले रामनारायण व उनकी पत्नी सीमा देवी दोनों पति पत्नी विकलांग हैं और उनके दो बच्चे भी हैं रामनारायण का आरोप है की लगभग 1 साल पहले कुछ बातों को लेकर ग्राम प्रधान से विवाद हो गया था जिसके चलते प्रधान ने मौके का फायदा उठाते हुए पीड़ित का आया हुआ आवास कटवा दिया पीड़ित ने बताया की पीड़ित को व उसकी पत्नी को सरकार सहायता राशि भी देती है और पीड़ित का आवास भी आया हुआ था.

प्रधान ने अपने बदले की भावना को लेकर जांच के दौरान पीड़ित के कच्चे जर्जर मकान की जगह पीड़ित के भाई व पिता के आवास की फोटो व वीडियो जांच में शामिल करवा दी और जब रीडर टाइम्स पड़ताल के लिए प्रधान के घर पहुंचा तो प्रधान साहिबा की सिट्टी पिट्टी गुम हो गई.

और वह बगले झकते नजर आई प्रधान ने जांच की पूरी प्रक्रिया का दोषी अपार अधिकारियों को बताया और पीड़ित के मुताबिक प्रधान संघमित्रा का कहना है की जो कुछ करना हो करो हम आपको आवास नहीं देंगे और प्रधान ने पीड़ित से वोट ना देने की बात भी कही.