अल्लीपुर के छात्र – छात्राओं ने शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम के दौरान : ऋषिकेश का भ्रमण कर – ज्ञान प्राप्त किया ,

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
डॉ राम मनोहर लोहिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय ,अल्लीपुर हरदोई ,के छात्र – छात्राओं ने शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत हरिद्वार तथा ऋषिकेश का भ्रमण कर ज्ञान प्राप्त किया। शिक्षक डॉ शशिकांत पांडे तथा आनंद विशारद के मार्गदर्शन में 48 छात्र छात्राओं ने सर्वप्रथम हरिद्वार पहुंचकर हर की पौड़ी मे मां गंगा स्नान करके सायं कालीन गंगा आरती में सम्मिलित हुए। अगले दिन हरिद्वार में वैदिक सनातन परंपरा के ज्ञान के केंद्र शांतिकुंज में प्रातःकालीन से यज्ञ, अखंड ज्योति, गायत्री माता मंदिर,देव देवात्मा हिमालय आदि के दर्शन के साथ शांतिकुंज की संचालिका दीदी जी भेंटकर आशीर्वाद प्राप्त किया।

तत्पश्चात सभी ने ऋषिकेश के लिए प्रस्थान किया जहां उन्होंने शिवानंद झूला (राम झूला), जानकी झूला, शत्रुघ्न मंदिर, परमार्थ निकेतन, स्वर्गाश्रम,गीता भवन आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर गंगा स्नान किया तथा सायंकालीन परमार्थ निकेतन में होने वाली भव्य दिव्य आरती में सम्मिलित हुए। अगले दिन सभी प्रातः कालीन गंगा स्नान के बाद ऊंचे पहाड़ों पर स्थित मां मनसा देवी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया तथा भूपतवाला, वैष्णो देवी,भारत माता, कांच का मंदिर इत्यादि विभिन्न स्थानों का सभी के द्वारा हर्षोल्लास के साथ भ्रमण किया गया।

संस्थान निदेशक निदेशक डॉ शीर्षेन्दु शील “विपिन” ने बताया कि शैक्षिक भ्रमण से बच्चों को वैदिक कालीन गुरुकुल परंपरा की शिक्षण व्यवस्था को दिखाने के लिए परमार्थ निकेतन और शांतिकुंज के गुरुकुलों का भ्रमण कर शिक्षण पद्वति से परिचित कराया गया। सभी वैदिक सनातन परंपरा से जुड़कर हम अपने आत्मिक और आध्यात्मिक उन्नति किस प्रकार कर सकते हैं। शैक्षिक भ्रमण का उद्देश्य बच्चो को किताबी ज्ञान को व्यवहारिक ज्ञान मे परिवर्तित करना तथा आपसी सामन्जस्य , सहयोग और नेतृत्व के गुणो का विकास करना है।

जिसे इस भ्रमण मे व्यावहारिक रूप से सभी बच्चों को दिखाया तथा समझाया गया। शैक्षिक भ्रमण मे सुश्री पारुल , शिवानी, मेघा गुप्ता , मुकेश कुमार , श्यामा कुमार अभिषेक सिंह , अंशिका सिंह ,सुहानी गुप्ता , नेहा , कोमल ,नवल , अनूप , आदि छात्र-छात्राओं ने सहभाग किया।