बाराबंकी में एक कोटेदार पर लग रहे हैं गंभीर आरोप

ब्यूरो देवेंद्र पांडे
रीडर टाइम्स न्यूज़
10 रुपए प्रति कार्ड लेकर देता है राशन
हर कार्ड धारक को 1 किलो अनाज भी देता है कम
बाराबंकी जिले की विकासखंड बंकी के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत हांसेमऊ के कोटेदार पर अवैध वसूली और घाटतौली करने के संगीन आरोप लगाए गए हैं। ग्राम वासियों ने रीडर टाइम्स मीडिया को संपर्क करके मदद की गुहार लगाई । मौके पर पहुंचे हमारे प्रतिनिधि के कैमरे के सामने ग्राम वासियों ने अपना दर्द साझा किया। जिसमें उन्होंने बताया कि हांसेमऊ का कोटेदार प्रति कार्ड धारक 10 रुपये ऊपर से लेता है तभी राशन देता है यदि 10रुपये ना दो तो बैरग बिना राशन दिए बेइज्जत कर वापस कर देता है। साथ ही गांव की तमाम महिलाओं ने कोटेदार पर जानबूझकर कम राशन तोलने का भी आरोप लगाया है। गांव की निवासी आराधना मौर्य ने दूरभाष के माध्यम से पूर्ति निरीक्षक से बात कर वर्तमान कोटेदार की स्थिति से जब उन्हें अवगत कराया तो उन्होंने मामले की जांच करने का आश्वासन दिया। इस पर गांव वालों का कहना है कि सब की मिलीभगत से यह सब कुछ चल रहा है। कुछ भी नहीं होगा। यानी दूसरी भाषा में कहें तो.
“हम्माम में सभी नंगे हैं”
कि कहावत यहां चरितार्थ होती दिख रही है। गौरतलब यह भी है कि सूबे के खाद्य व रसद विभाग के मंत्री सतीश शर्मा बाराबंकी जिले से आते हैं। और जब मंत्री के गृह जनपद का यह हाल है तो दूसरे जनपदों का तो राम ही रखवाला है।