पुलिस स्पेशल टास्क – लखनऊ में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस व विद्युत् मीटरों में छेड़छाड़ करने वाले गिरोह की गिरफ़्तारी ,

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
लखनऊ में एसटीएफ उ0प0 को चिप, डिवाइस व रिमोट आदि इलेक्ट्रानिक उपकरणों के माध्यम से विद्युत मीटरों में छेड़छाड़ कर उसे धीमा करने वाले गिरोह के 05 सदस्यों को लखनऊ से गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में चिप , इलेक्ट्रानिक डिवाइस , रिमोट आदि उपकरण बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

कुछ दिन पहले यह जानकारी प्राप्त हुई कि जनपद लखनऊ व आस-पास के जनपदों में कुछ ऐसे गिरोह सक्रिय है जो बिजली उपभोगताओं के विद्युत मीटरों में चिप व अन्य डिवाइस लगाकर उसे धीमा कर देते है .जिससे उपभोगताओं को कम बिजली बिल जमा करना पड़ता है. इससे एक ओर राजस्व की काफी भारी मात्रा में क्षति होती है वही दूसरी ओर इस गिरोह के लोगों द्वारा इस अवैध तरीके से काफी धन अर्जित किया जाता है। इस सम्बन्ध में उ0 प्र0 शासन द्वारा भी एसटीएफ उ0 प्र0 को जॉच प्रेषित की गयी थी। जिसके अनुपालन में संजीव कुमार दीक्षित , पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ लखनऊ के पर्यवेक्षण में टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी। इस दौरान विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से ज्ञात हुआ कि विद्युत मीटरों को धीमा करने वाले गिरोह के कुछ लोग एलडीए चौराहा थाना क्षेत्र आशियाना के पास इकठ्ठा होगे। इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा उक्त स्थान पर पहुॅचकर इस गिरोह के 05 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया जिनके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई।