बलरामपुर – जिला उद्योग बंधु की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न ,

ब्यूरो रिपोर्ट रमेश कुमार शर्मा
रीडर टाइम्स न्यूज़
– स्वरोजगार योजना में बैंक द्वारा अस्वीकृत आवेदन की करें जांच बिना वैध कारण के अस्वीकृत पर बैंकों को जारी करे नोटिस- डीएम
– जिलाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई ,
बलरामपुर जिलाधिकारी द्वारा स्वरोजगार योजना प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम . मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण योजना में प्रगति की समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति का निर्देश दिया गया। बैंकों द्वारा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में आवेदन पत्र बैंकों द्वारा काफी संख्या में अस्वीकृत किए जाने पर डीएम ने लीड बैंक मैनेजर एवं उपायुक्त उद्योगों को अस्वीकृत आवेदन पत्रों की जांच किए जाने का निर्देश दिया कहा की यदि आवेदन पत्र बिना किसी वैध कारण के अस्वीकृत किया गया पाया जाता है तो संबंधित बैंकों को नोटिस जारी करें।

जिलाधिकारी ने बताया कि एमएसएमई पॉलिसी के तहत 4 करोड़ रुपए तक की सूचना इकाई लगाने वाले उद्यमियों को 25 प्रतिशत सब्सिडी मिलेगी। वही लघु उद्योग के लिए 20 प्रतिशत और मध्यम के लिए या सीमा 15 प्रतिशत रहेगी। किसके साथ- साथ एससी- एसटी और महिला उद्यमियों के लिए 2 प्रतिशत अतिरिक्त सब्सिडी मुहैया कराई जाएगी। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग राजेश कुमार पांडे, लीड बैंक मैनेजर आदित्य रंजन, सहायक प्रबंधक उद्योग अखिलेश सिंह, वरिष्ठ सहायक उद्योग विभाग अनिल कुमार, ओंकार समस्त बैंकों के जिला प्रबंधक व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।