भारत के कोने कोने में मनाया गया क्रिसमस डे

शिवधीश त्रिपाठी
रीडर टाइम्स न्यूज
हरदोई में क्रिसमस पर बच्चों को दिए गिफ्ट्स देखते ही खुशी से झूम उठें बच्चें। कुबेर लाल जन सेवा संस्थान के सदस्यों द्वारा आज ग्राम धियर महोलिया में क्रिसमस के अवसर पर , बच्चों को मिठाई , खिलौने , कुरकुरे , चिप्स बिस्किट्स , कॉपी ,पेंसिल आदि वितरित किए। 25 दिसंबर से दिन भी बड़ा होने लगता है ऐसा लोगों का मानना है क्रिश्चन लोगों का यह पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है सैंटा क्लॉस बनकर बच्चों को गिफ्ट बांटकर एहसास दिलाया जाता है की सैंटा क्लॉस जो है सभी लोगों की इच्छाएं पूरी करते हैं हरदोई में सदर पुलिस चौकी के सामने चर्च को सजा कर आज वहां इस पर्व को मनाया गया भारी संख्या में लोग वहां घूमने गए चर्च में अलग-अलग तरीके से लोगों ने अपना अपना योगदान दिया कोई वहां सैंटा क्लॉस बनकर घूम रहा था तो कोई वहां बच्चों को ऐसे ही गिफ्ट बांट रहा था कुबेर लाल जनसेवा संस्था के सदस्य अवधेश वर्मा , शेरू श्रीवास्तव , अमित वर्मा , प्रशांत गुप्ता नितिन जगदेवप्रसाद , अखिलेश कुमार आदि सदस्य के अलावा सैकड़ों लोग मौजूद रहे .