हरदोई – यूरिया खाद को लेकर किसानों की हो रही दिनदहाड़े लूट ,

संवाददाता व्यास मौर्य
रीडर टाइम्स न्यूज़
हरदोई / बघौली थाना के अंतर्गत ग्राम देवगन में राम कुमार गुप्ता खाद व सीमेंट की दुकान चला रहे हैं। राम कुमार गुप्ता की दुकान पर भारतीय किसान यूनियन जिला अध्यक्ष श्रीधर त्रिपाठी व उनका बटाईदार अपने खेत में खाद लेने के लिए पहुंचे और खाद की बोरी का रेट पूछा । और 4 बोरी खाद लेने की बात कही। तो दुकानदार रामकुमार ने बोरी का रेट 320 रुपए बताया। श्रीधर त्रिपाठी ने जब बोरी का रेट ₹320 सुना तो दुकानदार से कहा की हर जगह खाद की बोरी का रेट ₹300 है और तुम 320 की दे रहे हो। तो दुकानदार ने कहा की खाद की बोरी ₹320 की ही दूंगा लेना हो लो या फिर दूसरी जगह लो जाकर। भारतीय किसान यूनियन जिलाध्यक्ष श्रीधर त्रिपाठी ने रीडर टाइम्स मीडिया को दुकानदार के अवैध रूप से बोरी का रेट लेने की बात बतायी। और कहां की प्रशासन इस दुकानदार पर उचित कार्रवाई करें ताकि यह दुकानदार गरीब किसानों को दिनदहाड़े न लूट सके।