बलरामपुर – 19 करोड़ 7 लाख के फर्जी इनवॉइस बनाकर GST चोरी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार ,

ब्यूरो रिपोर्ट रमेश कुमार शर्मा
रीडर टाइम्स न्यूज़
बलरामपुर :- पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश कुमार सक्सेना द्वारा जनपद में अपराध / साइबर अपराधों की रोकथाम व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी नगर दरवेश कुमार के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सरोज के कुशल नेतृत्व में मैसर्स गुप्ता , मैसर्स खान ट्रेडर्स के नाम से फर्जी फर्म बनाकर रू19 करोड़ 7 लाख के फर्जी इनवॉइस बनाकर GST चोरी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार जिसमे यह आरोप था कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मैसर्स गुप्ता गल्ला भंडार, उतरौला और मैसर्स खान ट्रेडर्स, तुलसीपुर के नाम से फर्जी फर्म बनाकर रूपये 19 करोड़ 7 लाख के फर्जी इनवॉइस द्वारा आउटवर्ड सप्लाई करके GST चोरी की गई है | इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात द्वारा साइबर सेल का सहयोग लेते हुए विवेचना सम्पादित की गई।विवेचना के दौरान यह प्रकाश में आया कि जिन फर्म का पता तुलसीपुर और उतरौला में दर्शाया गया है , उस नाम की कोई भी फर्म वहां अस्तित्व में नहीं है। सम्बंधित फर्मों के GST रिकॉर्ड से पुलिस की टीम को GST में प्रयुक्त कुछ मोबाइल नंबर, पैन नंबर और ईमेल आईडी मिलीं। साइबर और सर्विलांस टीम की मदद से, प्राप्त मोबाइल नंबर, पैन नंबर और ईमेल आईडी की जानकारी करने पर कुछ व्यक्तियों के नाम प्रकाश में आये। पूछताछ करने पर उन व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि उनको ऐसी किसी फर्म इत्यादि के बारे में कोई जानकारी है , वे मेहनत मजदूरी करके जीवन यापन करने वाले व्यक्ति हैं। आज दिनांक 30.12.2022 को राहुल अग्रवाल पुत्र विजय अग्रवाल को समय 09.05 बजे सुबह रोडवेज बस अड्डा जनपद बलरामपुर से थाना कोतवाली देहात की पुलिस टीम अतिरिक्त निरीक्षक राम यादव, हेड कांस्टेबल विनय मौर्या, हेड कांस्टेबल अमित कुमार, कास्टेबल पुष्पेन्द्र कुमार द्वारा गिरफ्तार किया गया है |