हरदोई – मरघट के जमीन पर दबंग भू माफिया ने किया कब्जा ,

संवाददाता व्यास मौर्य
रीडर टाइम्स न्यूज़
हरदोई / कमरौली  मामला थाना सुरसा के अंतर्गत ग्राम कमरौली परगना बंगर जिला हरदोई का है। पीड़ित चंद कुशवाहा पुत्र शिवकुमार कुशवाहा ने रीडर टाइम्स को बताया कि गांव के दबंग संतोष चौरसिया पुत्र प्रभु दयाल चौरसिया ने गांव में मरघट की जमीन गाटा संख्या 491/0.2400 हेक्टेयर पर दबंगई से 5 साल से कब्जा कर रखा है पूर्व प्रधान के चुनाव हार जाने के बाद संतोष चौरसिया ने मरघट पर कब्जा कर लिया है जबकि एक बार प्रशासन के आदेशानुसार खड़ी फसल को जुतवाकर मरघट को कब्जा मुक्त करा दिया गया था लेकिन दोबारा दबंग संतोष ने मरघट में कब्जा कर लिया है। पीड़ित चंद कुशवाहा व गांव के अन्य लोगों ने मरघट की जमीन छोड़ने की बात कही तो संतोष चौरसिया ने पीड़ित को बुरी तरह मारा-पीटा। दबंग भूमाफिया मरघट की जमीन पर खेती भी कर रहा है। पीड़ित ने कब्जा की हुई जमीन के बारे में जिलाधिकारी व उच्च अधिकारियों को भी प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया लेकिन अभी तक कोई विधिक कार्यवाही नहीं की गई है। पीड़ित ने रीडर टाइम्स मीडिया से की गई बातचीत में बताया की दबंग संतोष चौरसिया से लेखपाल व हल्का पुलिस की मिलीभगत के कारण दबंग भू माफिया मरघट की जमीन को कब्जा मुक्त नहीं कर रहा है और पुलिस से मिलीभगत के कारण वह अवैध रूप से खाद बीज व डीजल पेट्रोल की बिक्री कर रहा है। पीड़ित चंद कुशवाहा ने शासन से मरघट को कब्जा मुक्त करवाने की अपील की है। और कहा कि मरघट एक सरकारी जगह है जिसका उपयोग पूरे गांव के सभी निवासी कर सकते हैं कोई भी व्यक्ति उसमें मालिकाना हक नहीं जता सकता है।