परणाणु: “द स्टोरी ऑफ पोखरण ” का धमाकेदार टीज़र हुआ रिलीज़ , जॉन अब्राहम नज़र आए दमदार लुक में

maxresdefault

 

‘परणाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण’ का ट्रेलर आखिरकार सामने आ ही गया | प्रोडक्शन बैनर जेए एंटरटेनमेंट और क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट के बीच विवादों से घिरी फिल्म ‘परणाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है | बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम की फिल्म ‘परमाणु: दि स्टोरी आॅफ पोखरण’ का पहला गाना रिलीज कर दिया गया है, फिल्म के गाने शुभ दिन को सचिन-जिगर ने कंपोज किया है, इसे गाया है-ज्योतिका तांगड़ी और कीर्ति सगाथिया ने और इसकी लीरिक्स वायु ने लिखी है, फिल्म का ये गाना भारतीय मिलिट्री की उपलब्धियों को गौरवान्वित करता है | फिल्म में लीड रोल में जॉन अब्राहम हैं और उनके ऑपोजिट कॉकटेल फेम ऐक्ट्रेस डायना पेंटी दिखाई दे रही हैं।

जॉन अब्राहम की इस फिल्म की रिलीज डेट लंबे समय से टल रही थी लेकिन अब फिल्म रिलीज के लिए तैयार है | ये फिल्म साल 1998 में पोखरण में किए गए परमाणु बम के परीक्षण पर बेस्ड है | हाल ही में फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया था | 20 साल पहले आज ही के दिन भारत ने राजस्थान के पोखरण में परमाणु परीक्षण कर परमाणु महाशक्ति संपन्न राष्ट्र बना था, उस वक्त देश के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी थे, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की भी परियोजना में महत्वपूर्ण भूमिका थी, तब भारत को इस परीक्षण की कीमत चुकानी पड़ी थी, अमेरिका समेत तमाम बड़े देशों ने भारत पर कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए थे |

Film_Companion_Trailer-Talk_Parmanu_lead_1-1100x600

गौरतलब है कि यह 5वीं बार है जब इस फिल्म की रिलीज डेट में बतलाव किया गया है | पहले इस फिल्म को पिछले साल दिसंबर में रिलीज किया जाना था, लेकिन लगातार फिल्म की रिलीज को किसी न किसी कारण आगे खिसाया जाता रहा, इस फिल्म का निर्माण क्रिआर्ज एंटरटेनमेंट और जॉन अब्राहम एंटरटेनमेंट द्वारा मिल कर किया गया है| फिल्म में जॉन के साथ डायना पेंटी लीड रोल में नजर आएंगी और इस फिल्म की कहानी भारतीय जवानों द्वारा पोखरण में किए गए न्यूक्लियर बॉम्ब टेस्ट पर आधारित है |